यवत गांव हिंसा: पहले पत्थरबाजी फिर गाड़ियों में तोड़फोड़... पुलिस के सामने ही गुंडागर्दी करते दिखे उपद्रवी

Pune Yavat Village Violence : वीडियो में दिख रहा है कि करीब 200 से ज्यादा लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई और पुलिस अधिकारियों के सामने एक गाड़ी में तोड़फोड़ की. भीड़ ने एक घर के बाहर खड़े एक टेंपो को पलट दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पुणे के यवत गांव में 200 से अधिक लोगों की भीड़ ने पुलिस की मौजूदगी में एक गाड़ी को पत्थर मारकर पलट दिया.
  • भीड़ ने जमकर तोड़फोड़ की और यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है.
  • प्रमुख शरद पवार ने मुख्यमंत्री से मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की मांग की है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

पुणे के यवत गांव हिंसा का एक और नया वीडियो सामने आया है, जिसमें 200 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने एक गाड़ी को निशाना बनाया. पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में ही भीड़ ने पत्थरबाजी की फिर गाड़ी को पलटा और जमकर तोड़फोड़ की. इस हिंसा को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को सीधे फोन कर मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की मांग की है.

उन्होंने राज्य में धार्मिक तनाव फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने और साथ ही सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है. शरद पवार ने उम्मीद जताई है कि यवत मामले को गंभीरता और संवेदनशीलता से संभाला जाएगा.

वीडियो में दिख रहा है कि करीब 200 से ज्यादा लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई और पुलिस अधिकारियों के सामने एक गाड़ी में तोड़फोड़ की. भीड़ ने एक घर के बाहर खड़े एक टेंपो को पलट दिया. सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है कि यह सब पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में हो रहा था.

पुणे के दौंड तालुका के यवत में क्या हुआ था?
शुक्रवार सुबह पुणे के दौंड तालुका के यवत में सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने के बाद माहौल बिगड़ा. कहा गया कि यह पोस्ट एक समुदाय विशेष द्वारा किया गया था. उसके पोस्ट ने लोगों के गुस्से को भड़का दिया. जिसके बाद दोपहर 12 बजे के बाद से ही तणावपूर्ण माहौल हो गया.


 

Featured Video Of The Day
Weather Update: नदियों में उफ़ान...त्राहिमाम कर रहा इंसान! | Khabron Ki Khabar