हद है! 2 करोड़ी कार से 2 जानें लेने वाले पुणे के रईस की ऐसी 'गरीबी', ये 5 बातें पढ़िए

पुलिस की जांच में पता चला है कि जिस कार से यह हादसा हुआ है उसपर VIP नंबर प्लेट लगा हुआ था. जांच में पता चला है कि इस नंबर प्लेट के लिए कार के मालिक ने 45 हजार रुपये चुकाए थे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नाबालिग आरोपी के पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के पुणे में हिट एंड रन केस मामले में पुलिस फिलहाल जांच कर रही है, लेकिन इस मामले में कई ऐसी बातें निकलकर सामने आई हैं जो हैरान कर देने वाली हैं. पुलिस ने इस मामले में अब आरोपी नाबालिग के पिता को भी गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि इस मामले में हिरासत में लिए गए आरोपी को कुछ शर्तों को साथ जमानत भी दे दी गई है. इस मामले को ध्यान से देखें तो इसमें कई बातें चौकाने वाली हैं. 

शराब उड़ाने के लिए 48 हजार, रजिस्ट्रेशन के लिए 1758 नहीं

इस मामले की जांच के दौरान कई हैरान करने वाले फैक्ट सामने आए हैं. मसलन, नाबालिग आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर महज 90 मिनट में 48 हजार रुपये की शराब गटक ली लेकिन इस लग्जरी कार के रजिस्ट्रेशन के लिए 1758 रुपये का भुगतान बांकी था. 

VIP नंबर प्लेट के लिए खर्चे गए थे 45 हजार रुपये 

पुलिस की जांच में पता चला है कि जिस कार से यह हादसा हुआ है उसपर VIP नंबर प्लेट लगा हुआ था. जांच में पता चला है कि इस नंबर प्लेट के लिए कार के मालिक ने 45 हजार रुपये चुकाए थे. अब ऐसे में रिजस्ट्रेशन के पैसे का पेंडिंग रहना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है. 

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया तक नहीं की गई थी पूरी 

एक अधिकारी ने बताया कि इस पोर्श कार को मार्च में बेंगलुरु के एक डीलर ने आयात की थी. वहां से इसे अस्थायी रजिस्ट्रेशन पर महाराष्ट्र भेजा गया था. जब इसे पुणे क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में प्रस्तुत किया गया, तो पता चला कि रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान नहीं किया गया है. इसके बाद कार मालिक को इसका भुगतान करने के लिए कहा गया. हालांकि, उसके बाद पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के लिए वाहन आरटीओ नहीं लाया गया.”

इस मामले में कब क्या-क्या हुआ

  • रविवार देर रात 2.30 बजे पोर्श कार चालक 17 वर्षीय नाबालिग आरोपी ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में दोनों बाइक सवार की हुई मौत
  • इसके बाद आरोपी नाबालिग को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समझ पेश किया गया. जहां से उसे कुछ शर्तों के साथ बेल दे दिया गया. 
  • सोमवार तक भी आरोपी के पिता ना पुणे स्थित थाने पहुंचे ना ही क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए. 
  • इसी दिन जेबी इंटनेशनल होटल में तीन लोगों ने बुकिंग कराई. 
  • मंगलवार को पुलिस ने बिल्डर के ड्राइवर और उसके सहयोगियों से पूछताछ की. जिसके बाद वो पुलिस को बिल्डर तक लेकर गए. 
  • पुलिस ने बिल्डर को गिरफ्तार बुधवार को कोर्ट में किया पेश.
  • पुलिस ने जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने रीव्यू एप्लीकेशन दाखिल किया. 
  • पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नमन भटुदा, सचिन काटकर, और संदीप संगले के रूप में की थी. 
  • सभी गिरफ्तार आरोपियों को 24 मई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. 
  • कॉलेक्टर सुहास दिवासे ने मंगलवार को दोनों पब को बंद करने का दिया आदेश.  

पुलिस को भी मैनेज करने की हुई कोशिश

सूत्रों के अनुसार इस घटना के सामने आने के बाद आरोपी ने अपने पैसे का रौब दिखाते हुए मामले को रफा करने के लिए पुलिस को कई ऑफर देने की कोशिश भी की थी. लेकिन पुलिस के सामने उसका कोई पैतरा काम नहीं आया. 

परीक्षा में पास होने की ये कैसी खुशी

पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ पहले अलग-अलग पब्स में बैठकर पार्टी की. यह पार्टी परीक्षा में पास होने को लेकर दी जा रही थी. उसके बाद नशे में धुत होने के बाद भी कार खुद चलाने की बात की. और 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से कार को चलाते हुए उसने बाइक सवार को टक्कर मार दी. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mary Kom ने Child Marriage समाप्त करने के लिए जागरूकता और कार्रवाई का आह्वान किया