पुणे:
महाराष्ट्र के पुणे में 33 वर्षीय एक सिपाही ने शुक्रवार को शहर के एक पुलिस थाने में अपनी सर्विस राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मार ली. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी के मुताबिक मृतक भारत असमर शुक्रवार पेठ इलाके में लोहिया नगर पुलिस चौकी में रात की ड्यूटी पर थे.
अधिकारी ने कहा, ‘‘ भारत असमर ने अपने एक सहकर्मी को बताया कि उन्हें सिरदर्द है और वह चौकी की पहली मंजिल पर कर्मचारियों के विश्रामगृह में लेटना चाहते हैं. इसके बाद उसने कमरा भीतर से बंद कर लिया और तड़के करीब तीन बजे अपनी सर्विस कॉर्बाइन बंदूक से खुद को गोली मार ली.''
पूर्वाह्न करीब 11 बजे सिपाही की मौत का पता चला. पुलिस अधिकारी ने कहा कि असमर शादीशुदा था और उसकी एक बेटी है.
उन्होंने कहा कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है लेकिन यह संदेह है कि उन्होंने निजी कारणों से यह कदम उठाया. इस मामले की विस्तृत जांच जारी है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
India Sustanability Mission: Workout के साथ Earth को बचाने की एक पहल | Gurugram