पुणे : कथित अवैध फोन टैपिंग मामले में IPS अधिकारी रश्मि शुक्ला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

बयान में कहा गया, ‘‘हाल में समिति ने अपनी रिपोर्ट पेश की, जिसमें कहा गया है कि पुणे में पुलिस आयुक्त रहने के दौरान रश्मि शुक्ला ने गैर-कानूनी तरीके से फोन टैप किए. इसलिए उनके और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रश्मि शुक्ला के खिलाफ कथित रूप से फोन टैपिंग के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पुणे:

पुणे पुलिस (Pune Police) ने कथित अवैध फोन टैपिंग मामले (Illegal Phone Tapping Case) में आईपीएस अधिकारी और शहर की पूर्व पुलिस प्रमुख रश्मि शुक्ला के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. शुक्ला पर वर्ष 2015 से 2019 के बीच नेताओं की गैर-कानूनी तरीके से कथित फोन टैपिंग (Phone Tapping Case) का आरोप है. अधिकारी ने बताया कि शुक्ला के खिलाफ यह प्राथमिकी तीन-सदस्यीय समिति की रिपोर्ट के आधार पर दर्ज की गई है. शुक्ला मार्च 2016 से वर्ष जुलाई 2018 तक पुणे की पुलिस आयुक्त थीं और इस समय प्रतिनियुक्ति पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पद पर हैदराबाद में तैनात हैं.

अधिकारी ने बताया, ‘‘रश्मि शुक्ला के खिलाफ यहां के बूंद गार्डन थाने में कथित रूप से फोन टैपिंग के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम की धारा 26 के तहत मामला दर्ज किया गया है.'' शहर की पुलिस द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ‘‘वर्ष 2021 में महाराष्ट्र विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान एक सदस्य के सवाल के जवाब में वर्ष 2015 से वर्ष 2019 के बीच नेताओं के फोन की कथित गैर-कानूनी टैपिंग के आरोपों की जांच के लिए तत्कालीन डीजीपी संजय पांडेय की अध्यक्षता में समिति गठित की गई थी.''

बयान में कहा गया, ‘‘हाल में समिति ने अपनी रिपोर्ट पेश की, जिसमें कहा गया है कि पुणे में पुलिस आयुक्त रहने के दौरान रश्मि शुक्ला ने गैर-कानूनी तरीके से फोन टैप किए. इसलिए उनके और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NYC Mayor Zohran Mamdani ने Trump के Venezuela Action को कहा Act of War, Maduro Arrest पर भड़के