पुलवामा हमले के छह साल; पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2019 के पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण को कभी नहीं भूलेंगी. वर्ष 2019 में आज के ही दिन आतंकियों ने पुलवामा में बड़े हमले को अंजाम दिया था, जिसमें देश के 40 जवान शहीद हो गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
पुलवामा में हुए आतंकी हमले को आज 6 साल पूरे हो गए हैं.
नई दिल्ली:

14 फरवरी, साल 2019... ये दिन भारत इतिहास में एक दुखद घटना के साथ दर्ज है. इस दिन ही पुलवामा जिले में विस्फोटकों से लदे वाहन ने सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी थी. इस आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए थे. बेशक इस हमले को 6 साल बीत गए हो, लेकिन इसके जख्म अभी भी ताजा हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पुलवामा हमले की छठी बरसी पर वीर जवानों की शहादत को याद किया. पीएम मोदी ने कहा कि शहीदों के राष्ट्र के प्रति समर्पण को कभी भी भूला नहीं जा सकता है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी भावनाओं को सोशल मीडिया साइट एक्स पर व्यक्त किया. इसमें उन्होंने लिखा, " 2019 में पुलवामा में हमने जिन साहसी नायकों को खो दिया, उन्हें श्रद्धांजलि. आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण को कभी नहीं भूलेंगी."

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा कि आज ही के दिन 2019 में भारत ने पुलवामा में एक आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के वीर जवानों को खो दिया था. देश के लिए उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिवारों के प्रति अपना समर्थन प्रकट करता हूं. भारत जवानों की वीरता का सम्मान करने के लिए एकजुट है और आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में दृढ़ हैं.

Advertisement

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पुलवामा हमले के शहीदों को नमन करते हुए लिखा, " साल 2019 में आज के ही दिन पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए जवानों को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. आतंकवाद समूची मानव जाति का सबसे बड़ा दुश्मन है और इसके खिलाफ पूरी दुनिया संगठित हो चुकी है. चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो या एयर स्ट्राइक, मोदी सरकार आतंकवादियों के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' की नीति से अभियान चलाकर उनके समूल नाश के लिए संकल्पित है."

Advertisement

आखिर उस दिन हुआ क्या था

14 फरवरी, 2019 को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ के जवानों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. विस्फोटक से भरी एक कार ने सीआरपीएफ के काफिले में चल रही बस को टकरा मार दी थी. सीआरपीएफ के जवानों पर जब यह हमला हुआ था, उस वक्त जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर-नेशनल हाईवे के जरिए केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल का काफिला जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहा था. सीआरपीएफ के काफिले में 60 से ज्यादा सैन्य वाहन मौजूद थे.

Advertisement
इस हमले की साजिश पाकिस्तान में बैठे जैश-ए-मोहम्मद ने रची थी. जांच में सामने आया था कि सीआरपीएफ के बस को निशाना बनाने का आइडिया काकापोरा के एक दुकानदार का था.

NIA ने इस हमले की जांच की और कुल 13500 पेज की चार्जशीट फाइल की थी. जिसमें कुल 19 आरोपियों के नाम थे.  आरोपियों में 22 साल का शाकिर जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर लेथपोरा पुल के नजदीक फर्नीचर की दुकान चलाता था.   NIA ने शाकिर को जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement
  • शाकिर ने दिया था सीआरपीएफ की बस को निशाना बनाने का आइडिया

  • जगह तय होने के बाद शाकिर के घर पर आईईडी भेजे गए थे.

  • विस्फोटक लदी कार शाकिर हाईवे तक ड्राइव कर ले गया था.

  • शाकिर ने मोहम्मद उमर और उसके सहयोगियों को अपने घर पर कई बार ठहराया था.

NIA की चार्जशीट में कहा गया था, जैश ए मोहम्मद चीफ मसूद अजहर के भतीजे मोहम्मद उमर को सुरक्षा बलों पर हमले की जिम्मेदारी दी गई थी. उसने एक कार धमाका की योजना बनाई थी. लेकिन ये हमला कहां और कैसे किए जाए इसका सुझाव शाकिर ने दिया था. शाकिर की दुकान हाईवे के किनारे पर ही थी और उसकी नजर हाइवे पर सुरक्षाबलों की आवाजाही पर थी. चार्जशीट के मुताबिक, शाकिर ने हाईवे के एक मोड़ और ढलान को हमले के लिए चुना था. 

आतंकवादियों के सुरक्षाकर्मियों पर किए गए इस कायराना हमले का बदला भारत सरकार ने सर्टिजिकल स्ट्राइक करके लिया था. 26 फरवरी को अचानक से एक खबर आई कि रात 3 बजे भारतीय वायुसेना ने एक कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में 100 किलोमीटर घुसकर बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों पर हमला किया है. एयरफोर्स के 12 मिराज फाइटर प्लेन ने बालाकोट में जैश के कैंपों को पूरी तरह तबाह कर दिया था. 

ये भी पढ़ें- भारत में जिसने नरसंहार किया था... जब आतंकी तहव्वुर राणा प्रत्यर्पण को लेकर पीएम मोदी ने ट्रंप को कहा शुक्रिया

Featured Video Of The Day
जब रावण ने श्री हनुमान से पूछा - वानर तू कौन है... Acharya Sri Pundrik Goswami से सुनिए ये रोचक कथा