NIA की चार्जशीट में मसूद अज़हर, भाई को बताया गया पुलवामा अटैक का मास्टरमाइंड : सूत्र

सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि इस चार्जशीट में पाकिस्तान से ऑपरेट करने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अज़हर और उसके भाई रउफ अशगर को हमले का मास्टरमाइंड बताया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
पुलवामा अटैक पर NIA की चार्जशीट में मसूद अज़हर और उसके भाई का नाम.
नई दिल्ली:

पिछले साल फरवरी मे हुए पुलवामा अटैक (Pulwama Attack) में मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA जम्मू के एक कोर्ट में चार्जशीट (NIA Chargesheet) दाखिल कर सकती है. सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि इस चार्जशीट में पाकिस्तान से ऑपरेट करने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अज़हर और उसके भाई रउफ अशगर को हमले का मास्टरमाइंड बताया गया है. जानकारी है कि इस मामले में NIA मंगलवार को एक 5,000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर सकती है. इसमें बताया गया है कि कैसे कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सेना पर पाकिस्तानी आतंकी संगठन की ओर से अबतक का सबसे बड़ा आतंकी हमला किया गया था.

14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में सेना के काफिले के गुजरने के दौरान एक कार में विस्फोटक रखकर एक आत्मघाती हमलावर ने इस गाड़ी को सेना की गाड़ियों से भिड़ा दिया था, जिससे वहां बड़ा विस्फोट हुआ था और 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे.

जानकारी है कि इस चार्जशीट में 20 आरोपियों के नाम हैं, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के साजिशकर्ताओं, कई आतंकी ऑपरेशनों के दौरान मारे गए आतंकियों और हमले के लिए लॉजिस्टिक सपोर्ट देने वाले आधा दर्जन आरोपियों के नाम हैं. NIA की डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल सोनिया नारंग ने NDTV से कहा, 'यह बहुत लंबी चार्जशीट है और हम इसे आज जम्मू कोर्ट में फाइल करने जा रहे हैं.'

Advertisement

चार्जशीट में क्या-क्या है?

सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि चार्जशीट में पाकिस्तान के जैश कमांडर उमर फारूक़ के फोन में मिली कॉल रिकॉर्डिंग, RDX और विस्फोटकों की फोटो सहित वॉट्सऐप चैट भी सबूत के तौर पर शामिल हैं. उमर फारूक को बाद में सुरक्षा बलों ने मार गिराया था. इसमें अटैक की सराहना करते हुए मसूद अज़हर की ऑडियो और वीडियो क्लिप भी हैं. इसके साथ ही इसमें जैश-ए-मोहम्मद के एक टेलीग्राम ग्रुप का सबूत भी है, जिसमें हमले के कुछ वक्त बाद ही '100 भारतीय हिंदू सैनिकों को मारे जाने' का दावा करते हुए एक पोस्ट किया गया था.

Advertisement

बता दें कि आतंकी सरगना मसूद अज़हर मुंबई हमले के अलावा भारत में कई आतंकी घटनाओं के लिए वांछित हैं.

इस चार्जशीट में इन आतंकवादियों के नाम मुख्य साजिशकर्ताओं के तौर पर लिए गए हैं- 

आदिल अहमद डार: पुलवामा अटैक में सीआरपीएफ के काफिल पर हमला करने वाला आत्मघाती हमलावर.

उमर फारूक़: जैश कमांडर, उसने ही हमले को अंजाम देने की पूरी योजना देखी थी और हमले में इस्तेमाल हुए बम को असेंबल किया था. इस साल मार्च में सुरक्षाबलों ने उसे और एक दूसरे बम एक्सपर्ट आतंकी कामरान को मार गिराया था.

Advertisement

शाकिर बशीर मगरे: आरोप है कि उसने ही हमले में इस्तेमाल हुई कार को ड्राइव किया था लेकिन हमले की जगह से 500 मीटर दूर ही उतर गया था. उसपर एक ई-कॉमर्स वेबसाइट से IED (Improvised Explosive Device) असेंबल करने के लिए ग्लव्स, बैटरी और अमोनियम पाउडर खरीदने का भी आरोप है. चार्जशीट में बताया गया है कि हादसे की जगह से कुछ दूर ही उसकी फर्नीचर की दुकान थी. उसने यहीं से सेना के मूवमेंट पर नजर रखी और फारूक़ और डार को इसकी जानकारी दी.

Advertisement

मोहम्मद इक़बाल राठर: NIA का कहना है कि बडगाम के 25 साल के राठर ने ही आतंकियों को कश्मीर में लाने के लिए ट्रांसपोर्ट का इंतजाम किया था. NIA ने उसे जुलाई में गिरफ्तार कर लिया था.

बिलाल अहमद कूचे: आरोप है कि उसने ही जैश के आतंकियों के लिए महंगे मोबाइल फोन खरीदे थे, इनमें से एक सीआरपीएफ काफिले पर हमले को रिकॉर्ड करने के लिए इस्तेमाल किया गया था. 

इसके अलावा इसमें जैश के कथित आतंकी वैज़-उल-इस्लाम, पिता बेटी की जोड़ी तारीक़ अहमद और इंशा जान का नाम शामिल है.

Video: रवीश कुमार का प्राइम टाइम: पुलवामा के समय जैसी परंपरा जारी रह सकती थी

Featured Video Of The Day
Indian Army PC: 'पाकिस्तान के विमान हमारी सीमा में नहीं घुस पाए' | India Pakistan Tension