गाजियाबाद: सांप्रदायिक नफरत फैलाने के आरोप में पुजारी पर मामला दर्ज, 5 गिरफ्तार

पुजारी के खिलाफ सांप्रदायिक नफरत फैलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जबकि विभिन्न समुदायों के पांच लोगों को हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पुलिस ने कहा कि घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया.
गाजियाबाद:

एक मंदिर के पुजारी के खिलाफ सांप्रदायिक नफरत फैलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जबकि विभिन्न समुदायों के पांच लोगों को हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मधुबन बापू धाम थाना क्षेत्र के सेक्टर-23 में मंगलवार की रात पांच युवक नशे की हालत में कार में सवार थे, तभी कार का ईंधन खत्म हो गया और उन्होंने एक मैकेनिक को एक बोतल में पेट्रोल लाने के लिए बुलाया.

पुलिस ने बताया कि कुछ समय बाद मैकेनिक बिना ईंधन के वहां पहुंचा और कहा कि पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने उसे बोतल में ईंधन देने से इनकार कर दिया, जिस पर कार मालिक जो उसका पुराना परिचित था झगड़ने लगा. मैकेनिक ने अपने समुदाय के कुछ लोगों को बुलाया और दोनों गुटों में तीखी नोकझोंक हुई और एक-दूसरे से हाथापाई शुरू हो गई. पुलिस ने बताया, इस बीच, पुजारी मछेंद्र पुरी भी वहां पहुंचे और एक धार्मिक व्यक्ति के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया, पुलिस ने कहा कि घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के कार्यक्रम को विवि के अनुमति न देने के खिलाफ दायर अर्जी खारिज

पुलिस ने बताया दोनों समूहों ने धार्मिक नारे भी लगाए. पुलिस ने पुजारी पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295-ए के तहत मामला दर्ज किया है, पांच अन्य को हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक (शहर-द्वितीय) निपुण अग्रवाल ने कहा कि पुलिस बल को इलाके में तैनात किया गया है.

Advertisement

VIDEO: जोधपुर में 6 मई तक बढ़ाया गया कर्फ्यू, इंटरनेट सेवा भी रहेगी ठप

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav का बड़ा दांव, BSP Supremo Mayawati के पूर्व मंत्री SP में | PDA vs CM Yogi | UP News