पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (Punjab School Education Board) की ओर से दसवीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम (Result) घोषित कर दिए गए हैं. नतीजों में इस बार फिर लड़कियों (Girls) का दबदबा रहा और मेरिट में पहले तीन स्थानों पर लड़कियों के नाम रहे.
जिला फरीदकोट के संत मोहन दास मैमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोट सुखिया की दो छात्राओं ने मेरिट में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है. गगनदीप कौर ने 650/650 में से 100 फीसदी अंक हासिल कर पहला इसी स्कूल की छात्रा नवजोत ने 650/648 कुल 99.69 अंक हासिल कर प्रदेश भर में दूसरा स्थान हासिल किया है.
जबकि गॉरमिट हाई स्कूल मंडली मनसा की छात्रा हरमनदीप कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया है. जिसने 650/646 अंक हासिल किए,जिसका पास फ़ीसदी 99.38 रही है. जबकि दसवीं का ओवर ऑल परिणाम 97.54 प्रतिशत रहा है। जो पिछले कई सालों से बेहतर है.
रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक
https://www.pseb.ac.in/indexmain.html
पांच स्टेप फॉलो कर देखें रिजल्ट
- Punjab Board की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध PSEB 10th Result 2023 लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका PSEB 10th Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- PSEB 10th Result 2023 चेक करें और पेज डाउनलोड करें.