पंजाब की यूनिवर्सिटी में 'खुदकुशी' को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, यूनिवर्सिटी ने दी सफाई

बता दें कि पुलिस ने इस मामले में सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसे लेकर पुलिस ने कहा कि निजी कारणों से छात्र ने आत्महत्या की है. एक सुसाइड नोट भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्रोफेसर का नाम लेकर युवक ने आत्महत्या करने का ब्लेम लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

पंजाब की यूनिवर्सिटी में बवाल

पंजाब के फगवाड़ा में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर में एक छात्र की कथित आत्महत्या का मामला सामने आया है. इस खबर के बाद से ही छात्र कैंपस में प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों का ये प्रदर्शन होस्टल रूम में एक छात्र के कथित रूप से की गई आत्महत्या के बाद शुरू हुआ है. इन छात्रों का आरोप है कि 10 दिन में यूनिवर्सिटी कैंपस में आत्महत्या का ये दूसरा मामला है. इन छात्रों का कहना है कि वो ये जानना चाहते हैं कि इन आत्महत्याओं के पीछे वजह क्या है? साथ ही छात्र गंभीर आरोप लगा रहे हैं कि पहले हुई आत्महत्या के मामले को दर्ज होने नहीं दिया गया और पीछे के दरवाज़े से मामले को सुलझा लिया गया. इस बीच खबर है कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और छात्रों को समझाने-बुझाने की कोशिश कर रही है. 

सुसाइड नोट में ये बात आई सामने

बता दें कि पुलिस ने इस मामले में सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसे लेकर पुलिस ने कहा कि निजी कारणों से छात्र ने आत्महत्या की है. एक सुसाइड नोट भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्रोफेसर का नाम लेकर युवक ने आत्महत्या करने का ब्लेम लगाया है.

यूनिवर्सिटी ने दी सफाई

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की तरफ से इसे लेकर बयान आया है जिसमें इस घटना पर दुख जताया गया है. इस बयान में कहा गया है कि पुलिस की शुरुआती जांच और सुसाइड नोट के मुताबिक- निजी कारणों से छात्र ने ये कदम उठाया है. यूनिवर्सिटी आगे की जांच में पूरा सहयोग करेगी. यूनि छात्रों की मौत पर शोक जताती है और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती है. बयान में ये भी कहा गया है कि छात्र निजी समस्या से जूझ रहा था, जो उनके पिछले संस्थान कालीकट में उसके सामने आई थी, जहां वो दो साल पढ़ा था.
 

Advertisement