पैगंबर टिप्‍पणी विवाद : भद्रवाह में 9 लोग हिरासत में लिए गए, किश्‍तवाड़ में कर्फ्यू में ढील

अधिकारियों ने बताया कि नौ लोगों को एक विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ नारे लगाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सांप्रदायिक तनाव के बाद जम्‍मू-कश्‍मीर के भद्रवाह में गुरुवार को कर्फ्यू लगायाा गया था (फाइल फोटो)
भद्रवाह/जम्मू:

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के कर्फ्यू वाले भद्रवाह शहर में मंगलवार को 9  लोगों को हिरासत में लिया गया जबकि किश्तवाड़ जिला मुख्यालय में पांच घंटे के लिए प्रतिबंधों में ढील दी गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित विवादास्पद टिप्पणी और उनके समर्थन में स्थानीय दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं के कुछ सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सांप्रदायिक तनाव के बाद पिछले गुरुवार को दोनों शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया था.

अधिकारियों ने कहा कि सभी नौ लोगों को एक विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ नारे लगाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने रविवार को एक मस्जिद में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पुलिस और अन्य अधिकारी कानून-व्यवस्था की स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं. भद्रवाह में मंगलवार देर रात से चरणबद्ध तरीके से कर्फ्यू में ढील दिए जाने की उम्मीद है.अधिकारियों ने बताया कि किश्तवाड़ में दोपहर डेढ़ बजे से पांच घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई.

सोमवार को भी प्रशासन ने पाबंदियों में डेढ़ घंटे की ढील दी थी और इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. अधिकारियों ने कहा कि इस दौरान लोगों को बाज़ारों में आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करते देखा गया.उन्होंने कहा कि भद्रवाह और किश्तवाड़ दोनों शहरों में एहतियात के तौर पर ब्रॉडबैंड और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं फिलहाल निलंबित हैं.

* जब इस नई फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद रोने लगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री
* दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला
* BJP ने प्रज्ञा ठाकुर को मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव चयन समिति से क्यों किया बाहर?

अगले डेढ़ साल में मिलेगी दस लाख नौकरियां, पीएम मोदी ने जारी किए निर्देश

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
R Ashwin को PM Modi ने लिखी चिट्ठी | Shreyas Iyer का शतक, Karnataka ने Mumbai को हराया |Sports News
Topics mentioned in this article