बुनियादी उद्योगों की उत्पादन वृद्धि दर में उछाल, अप्रैल में 8.4% की वृद्धि दर दर्ज की गई

कोयला, रिफाइनरी उत्पाद और बिजली क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से आठ बुनियादी उद्योगों (Basic Industries) के उत्पादन में अप्रैल, 2022 में एक साल पहले के इसी महीने के मुकाबले 8.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आठ बुनियादी ढांचागत क्षेत्रों के उत्पादन में 4.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
नई दिल्ली:

कोयला, रिफाइनरी उत्पाद और बिजली क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से आठ बुनियादी उद्योगों (Basic Industries) के उत्पादन में अप्रैल, 2022 में एक साल पहले के इसी महीने के मुकाबले 8.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई.  यह पिछले छह माह में सबसे ऊंची वृद्धि (Increased)  है.  मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2022 में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, स्टील, सीमेंट और बिजली जैसे आठ बुनियादी ढांचागत क्षेत्रों के उत्पादन में 4.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. 

निम्न तुलनात्मक आधार के कारण अप्रैल 2021 के दौरान इन प्रमुख क्षेत्रों में असाधारण रूप से 62.6 प्रतिशत की उच्च वृद्धि हुई थी.  अप्रैल 2020 में कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिये लगाये गये देशव्यापी ‘लॉकडाउन' के कारण कारोबारी गतिविधियां दरअसल पूरी तरह से बंद रही थी.  बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में यह वृद्धि अक्टूबर, 2021 के बाद से सबसे अधिक है.  तब आठ प्रमुख क्षेत्रों में 8.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. 

आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2022 में कोयला उत्पादन 28.8 प्रतिशत, बिजली उत्पादन 10.7 प्रतिशत, पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पादन 9.2 प्रतिशत, प्राकृतिक गैस उत्पादन 6.4 प्रतिशत, उर्वरक 8.7 प्रतिशत और सीमेंट उत्पादन में आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई.  वहीं दूसरी तरफ, कच्चे तेल का उत्पादन अप्रैल में 0.9 प्रतिशत घट गया.  एक साल पहले इसी महीने में इसमें 2.1 प्रतिशत की गिरावट आई थी.  इस्पात का उत्पादन भी पिछले महीने के दौरान 0.7 प्रतिशत घट गया. 

इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि अप्रैल में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दरर छह महीने के उच्च स्तर 8.4 प्रतिशत पर रही, लेकिन यह हमारे 11 से 12 प्रतिशत की वृद्धि पूर्वानुमान से काफी कम है.  इसका मुख्य कारण इस्पात और कच्चे तेल के उत्पादन में कमी का होना है. ''


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर फिर बरसाए ताबड़तोड़ Missile | News Headquarter