पीएम के संसदीय क्षेत्र में 25 मई को कांग्रेस के लिए रोड शो करेंगी प्रियंका गांधी

अजय राय ने बुधवार को कहा, "हां, प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार करेंगी और 25 मई को वाराणसी में रोड शो करेंगी."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो)
वाराणसी:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 25 मई को वाराणसी में पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के समर्थन में एक रोड शो करेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाई प्रोफाइल सीट वाराणसी से लगातार तीसरी बार सांसदी की दावेदारी कर रहे हैं. अजय राय ने बुधवार को कहा, "हां, प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार करेंगी और 25 मई को वाराणसी में रोड शो करेंगी."

राय यहां पिछले कुछ दिनों से जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में हैं. अपने भाई राहुल तथा पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेताओं की तरह वह भी विभिन्न राज्यों में चुनाव प्रचार कर रही हैं.

उन्होंने राय बरेली में भी पिछले दिनों प्रचार किया था जहां से राहुल गांधी उम्मीदवार हैं. अमेठी में उन्होंने के.एल. शर्मा के लिए प्रचार किया.

वाराणसी में सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होना है.

यह भी पढ़ें : 

मरने से पहले ‘हे राम' कहने वाले गांधी का अनुसरण करती है कांग्रेस : प्रियंका गांधी

धर्म के नाम पर लोकतंत्र को कमजोर करना, संविधान बदलना पाप है: प्रियंका गांधी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Palam में Solanki VS Solanki का मुकाबला, तीनों पार्टियों के उम्मीदवार एक ही गांव से