प्रियंका गांधी की जीत को कोर्ट में चुनौती, BJP प्रत्याशी ने लगाए गंभीर आरोप; कांग्रेस ने कहा- सस्‍ता प्रचार

भाजपा नेता नव्‍या हरिदास (Navya Haridas) ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका में दावा किया कि कांग्रेस सांसद ने नामांकन में गलत जानकारी प्रदान की है. साथ ही कहा कि यह आदर्श आचार संहिता के खिलाफ और भ्रष्ट आचरण के समान है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्‍ली:

भाजपा नेता नव्या हरिदास (Navya Haridas) ने केरल हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के वायनाड लोकसभा सीट से निर्वाचन को चुनौती दी है. प्रियंका गांधी के भाई और कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनावों में वायनाड और रायबरेली सीट से जीत दर्ज की थी. हालांकि उनके वायनाड सीट छोड़ने के बाद प्रियंका गांधी ने 13 नवंबर को उपचुनाव में इस सीट पर जीत दर्ज की. राहुल गांधी ने वायनाड की जगह परिवार के गढ़ रायबरेली से सांसद रहना चुना है. 

नव्‍या हरिदास ने अपनी याचिका में दावा किया है कि कांग्रेस सांसद ने नामांकन पत्र में उनकी और उनके परिवार की संपत्ति का सही ढंग से खुलासा नहीं किया और "गलत जानकारी" प्रदान की है. यह आदर्श आचार संहिता के खिलाफ और भ्रष्ट आचरण के समान है.

कई महत्‍वपूर्ण जानकारियां छिपाने का आरोप 

उन्होंने न्‍यूज एजेंसी एएनआई से कहा, "हमने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के खिलाफ कल हाई कोर्ट में एक चुनाव याचिका दायर की है. इसमें साफ कहा गया है कि नामांकन पत्र गुमराह करने वाले थे. नामांकन पत्र में गांधी और उनके परिवार की संपत्ति जैसी कई महत्वपूर्ण चीजें छिपाई गईं." 

उन्होंने कहा, "इससे पहले हमने इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग को शिकायत दी थी लेकिन इसे उस तरह से नहीं लिया गया जैसी उम्मीद थी."

हरिदास के लिए याचिका दायर करने वाले वकील हरि कुमार जी नायर ने कहा कि याचिका में “उनके और उनके परिवार के स्वामित्व वाली विभिन्न संपत्तियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी को दबाने” और “मतदाताओं को उनकी पसंद को प्रभावित करने के इरादे से गुमराह करना, गलत जानकारी देना और अंधेरे में रखने” के लिए प्रियंका गांधी के चुनाव को रद्द करने की मांग की गई है.

Advertisement

इस मामले की सुनवाई अगले साल जनवरी में होने की संभावना है क्योंकि हाई कोर्ट 23 दिसंबर से 5 जनवरी तक छुट्टी पर रहेगा. 

नव्‍या हरिदास की याचिका पर क्‍या बोली कांग्रेस?

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने इस मामले को लेकर नव्या हरिदास पर जमकर हमला बोला और उनकी याचिका को "सस्ता प्रचार" बताया. तिवारी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि याचिका खारिज कर दी जाएगी और उन पर जुर्माना लगाया जाएगा.

Advertisement

साथ ही कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर ने कहा कि भले ही बीजेपी को याचिका दायर करने का अधिकार है, लेकिन उन्हें विश्वास है कि 'सच्चाई उनके पक्ष में है'.

उन्होंने एएनआई से कहा, ''बीजेपी के लोगों को ये सब करने का अधिकार है. वे दिल्ली में राहुल गांधी के खिलाफ और वायनाड में प्रियंका गांधी के खिलाफ शिकायत करेंगे. हम सभी जानते हैं कि सच्चाई हमारे पक्ष में है.''

Advertisement

नामांकन पत्र में प्रियंका गांधी ने क्या कहा?

प्रियंका गांधी ने अपने नामांकन पत्र में 12 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की थी. 52 साल की कांग्रेस महासचिव ने वित्तीय वर्ष 2023-2024 में 46.39 लाख रुपये से अधिक की कुल आय घोषित की, जिसमें किराये की आय और बैंकों और अन्य निवेशों से ब्याज शामिल है. 

अक्टूबर में अपने नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे में अपनी संपत्ति और देनदारियों का विवरण देते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास 4.24 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति है, जिसमें तीन बैंक खातों में अलग-अलग राशि की जमा राशि, म्यूचुअल फंड, पीपीएफ, पति रॉबर्ट वाड्रा द्वारा उपहार में दी गई होंडा सीआरवी कार और 1.15 करोड़ मूल्य का 4,400 ग्राम सोना शामिल है.  

Advertisement

उनकी अचल संपत्ति की कीमत 7.74 करोड़ से अधिक है, जिसमें दिल्ली के महरौली इलाके में विरासत में मिली आधी कृषि भूमि और वहां स्थित एक फार्म हाउस इमारत में आधा हिस्सा शामिल है, जिनकी कुल मिलाकर कीमत करीब 2.10 करोड़ रुपये से अधिक है. इसके अलावा प्रियंका गांधी ने कहा कि उनके पास हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक आवासीय संपत्ति है, जिसकी वर्तमान कीमत 5.63 करोड़ रुपये से अधिक है. 

प्रियंका गांधी के पास ब्रिटेन की एक यूनिवर्सिटी से ओपन लर्निंग के माध्‍यम से बौद्ध अध्ययन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा और दिल्ली विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में बीए ऑनर्स की डिग्री है. साथ ही उन पर 15.75 लाख रुपये की देनदारियां हैं. 

अपने हलफनामे में उन्होंने अपने पति की चल-अचल संपत्ति का ब्योरा भी दिया. उन्होंने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा के पास 37.9 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति और 27.64 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति है. 

वायनाड उपचुनाव में तीसरे स्‍थान पर थीं नव्‍या हरिदास

केरल की वायनाड लोकसभा सीट उपचुनाव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भारी अंतर से जीत दर्ज की. उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार सत्यन मोकेरी को 4,10,931 वोटों के अंतर से हराया. प्रियंका गांधी को 6,22,338 और सत्यन मोकेरी को 2,11,407 वोट मिले. वहीं, भाजपा उम्मीदवार नव्या हरिदास 1,09,939 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. 

लोकसभा में प्रियंका गांधी के आने के बाद अब गांधी परिवार के तीन सदस्‍य हो गए हैं. भाई राहुल गांधी के साथ ही उनकी मां सोनिया गांधी भी संसद सदस्‍य हैं. सोनिया गांधी फिलहाल राज्यसभा सांसद हैं. 

Featured Video Of The Day
Mahakumbh: 'Social Media से देख रही हूं', महाकुंभ क्यों नहीं जा रही Seema Haider?
Topics mentioned in this article