यूपी में किसानों का कर्ज माफ करेंगे, बाराबंकी से प्रतिज्ञा यात्रा का आगाज करते हुए बोलीं प्रियंका गांधी

यूपी के बाराबंकी जिले से यूपी कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा का आगाज किया. यूपी में किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बिजली के बिल भी माफ कर दिए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
लखनऊ:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi ) ने शनिवार को यूपी के बाराबंकी जिले से यूपी कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा (Pratigya Yatra)  का आगाज किया. यूपी में किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बिजली के बिल भी माफ कर दिए जाएंगे. प्रियंका ने कहा कि यह प्रतिज्ञा यात्रा यूपी के युवाओं के प्रति हमारे दृष्टिकोण और लक्ष्य को दिखाएगी. इससे पहले प्रियंका गांधी युवाओं के लिए स्मार्टफोन और स्नातक पास लड़कियों के लिए स्कूटी देने का चुनावी वादा भी कर चुकी है. प्रियंका गांधी ने कहा है कि कांग्रेस यूपी विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी सीटें महिलाओं को देगी. 

प्रियंका गांधी ने बाराबंकी के हरख बाजार से हरी झंडी दिखाकर प्रतिज्ञा यात्रा रवाना की. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने घोषित कीं सात प्रतिज्ञाएं. यह यात्राबाराबंकी, वाराणसी और सहारनपुर से शुरू हुई है. 

कांग्रेस ने लीं ये 7 प्रतिज्ञाएं

1. टिकटों में महिलाओं की 40 सीट प्रतिशत हिस्सेदारी

2. लड़कियों को स्मार्टफोन और स्कूटी 

किसानों का पूरा कर्जा माफ 

3. 2500 में गेहूं-धान, 400 पाएगा गन्ना किसान

4. बिजली बिल सबका हाफ, कोरोना काल का बकाया साफ 

5. दूर करेंगे कोरोना की  मार परिवार को देंगे 25 हज़ार

6. 20 लाख युवाओं को सरकारी रोजगार

7. "हम वचन निभाएंगे" नारे के साथ शुरू हुई प्रतिज्ञा यात्रा

यूपी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की शनिवार को बैठक भी होने वाली है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस बैठक की अध्यक्षता करेंगी. कांग्रेस यूपी में चुनाव प्रत्याशियों की पहले ऐलान कर सियासी बढ़त लेने की तैयारी कर रही है. प्रियंका गांधी को यूपी चुनाव का चेहरा बनाकर भी पार्टी महिला कार्ड खेलने की कोशिश कर रही है. लड़की हूं, लड़ सकती हूं का नारा भी इसी दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है.

Advertisement

प्रियंका गांधी की पिछले कुछ सालों में लगातार यूपी में सक्रियता देखी जा रही है. लखीमपुर खीरी कांड में किसानों को कुचलकर मार देने की घटना के बाद भी उन्होंने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जोरदार हमला बोला था. उन्होंने लखीमपुर खीरी में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी और इसके लिए दो दिन हिरासत में भी बिताए थे. 

Advertisement

यूपी विधानसभा के हालिया कई चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को महज सात सीटें मिली थीं. लेकिन इस बार कांग्रेस पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है. शुक्रवार को प्रियंका गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक ही विमान में सवार थे और आमने -सामने आए. हालांकि कांग्रेस ने किसी बड़े सियासी दल से गठबंधन का कोई संकेत नहीं दिया है. 

Advertisement

Topics mentioned in this article