'प्रियंका गांधी का भावुक पोस्‍ट', बताया- गांधी परिवार के लिए रायबरेली के मायने

Rae Bareli Lok Sabha Seat: कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी को रायबरेली से मैदान में उतारने का निर्णय लिया है और यह निर्वाचन क्षेत्र न केवल एक विरासत है, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रायबरेली लोकसभा सीट से राहुल गांधी ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है...
नई दिल्‍ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. रायबरेली पिछले दो दशक से उनकी मां सोनिया गांधी का निर्वाचन क्षेत्र रही है. इससे पहले भी नेहरू-गांधी परिवार इस लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ चुका है. कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी को रायबरेली से मैदान में उतारने का निर्णय लिया है और यह निर्वाचन क्षेत्र न केवल एक विरासत है, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है. इस बीच प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी मां सोनिया गांधी से जुड़ा एक भावुक सोशल मीडिया पोस्‍ट किया. इस पोस्‍ट में वह गांधी परिवार के लिये रायबरेली लोकसभा सीट के मायने बता रही हैं. 

प्रियंका गाधी ने एक्‍स पर किये गए पोस्‍ट में लिखा, "कुछ दिनों पहले मां ने कहा था- मेरा परिवार दिल्ली में अधूरा है. वह रायबरेली आकर पूरा होता है. ऐसा परिवार, जिसने कई पीढ़ियों को अपने में मिला लिया, जो दशकों तक हर उतार-चढ़ाव, सुख-दुख, संकट और संघर्ष में चट्टान की तरह हमारे साथ खड़ा रहा. यह स्नेह और भरोसे का रिश्ता है. यह सेवा और आस्था का रिश्ता भी है जो आधी सदी से अटूट है." 

Advertisement

उन्‍होंने आगे लिखा, "हमें यहां के लोगों से जितना प्यार, जितनी आत्मीयता और सम्मान मिला है, वह अनमोल है. परिवारिक रिश्ते की सबसे बड़ी सुंदरता ये होती है कि आप चाहकर भी कभी उसके स्नेह का कर्ज नहीं उतार पाते. इस मुश्किल वक्त में, जब हम देश के लोकतंत्र, संविधान और जनता के अधिकारों को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, तो इस लड़ाई में भी हमारा पूरा परिवार दृढ़ता से हमारे साथ खड़ा है. रायबरेली से बड़े भाई राहुल गांधी का नामांकन दाखिल होने के पश्चात परिवारीजनों के साथ पूजा-अर्चना की."

Advertisement

वहीं, एक अन्‍य पोस्‍ट में कांग्रेस नेता ने कहा, "देश की जनता बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और आर्थिक तंगी से राहत चाहती है. कांग्रेस का न्याय-पत्र इन्हीं जन भावनाओं की अभिव्यक्ति है. गरीब महिलाओं को 1 लाख, युवाओं को 30 लाख सरकारी नौकरी, हर नागरिक को 25 लाख का बीमा समय की जरूरत है. जनता इस बात को समझ चुकी है और कांग्रेस की सरकार बनाने का फैसला कर लिया है."

Advertisement

इससे पहले भी प्रियंका महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी और आर्थिक तंगी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोल चुकी हैं. उनका कहना है कि जब से बीजेपी ने केंद्र की कमान अपने हाथों में संभाली, तब से देश में लोग त्रस्त हैं. अब तक लोकसभा चुनाव के दो चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं. पांच चरणों के मतदान शेष हैं. चार जून को नतीजों की घोषणा होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना पर 'सेक्‍स क्लिप' में नजर आ रही महिला के अपहरण का आरोप

Featured Video Of The Day
Saharanpur Loot Video: CCTV में क़ैद 4 बदमाशों में 3 की पहचान, जल्द गिरफ़्त में लेंगे: Police