प्रियंका गांधी ने विकास दुबे एनकाउंटर पर किया सवाल, मामले में शामिल लोगों की न्यायिक जांच की मांग उठाई

विकास दुबे एनकाउंटर पर विपक्ष लगातार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हावी है. इस एनकाउंटर पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. वहीं विकास दुबे की मदद करने वाले लोगों को बचाने के आरोप भी लग रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

प्रियंका गांधी ने विकास दुबे को संरक्षण देने के खिलाफ न्यायिक जांच की मांग की. (फाइल फोटो)

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विकास दुबे एनकाउंटर मामले पर उठाए सवाल
मामले में न्यायिक जांच की मांग
विकास दुबे को संरक्षण देने के आरोप
लखनऊ:

विकास दुबे एनकाउंटर (Vikas Dubey Encounter) पर विपक्ष लगातार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Adityanath) पर हावी है. इस एनकाउंटर पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. वहीं विकास दुबे की मदद करने वाले लोगों को बचाने के आरोप भी लग रहे हैं. यहां तक कि इस मामले की न्यायिक जांच की मांग भी उठने लगी है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इस मामले में योगी सरकार पर हमला करते हुए न्यायिक जांच की मांग की है. प्रियंका गांधी ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि 'उप्र की कानून-व्यवस्था बदतर हो चुकी है. राजनेता-अपराधी गठजोड़ प्रदेश पर हावी है. कानपुर कांड में इस गठजोड़ की सांठ-गांठ खुलकर सामने आई. कौन-कौन लोग इस तरह के अपराधी की परवरिश में शामिल हैं- ये सच सामने आना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज से पूरे कांड की न्यायिक जांंच होनी चाहिए.'

इसके पहले प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट भी करके विकास दुबे को संरक्षण देने का आरोप लगाया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'अपराधी तो खत्म, लेकिन अपराधी को संरक्षण देने वालों का क्या?'

Advertisement

बीएसपी चीफ मायावती ने भी इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की जांच होनी चाहिए ताकि उन आठ पुलिसकर्मियों के परिवारों को उचित न्याय मिल सके. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि कानपुर पुलिस हत्याकांड की और साथ ही इसके मुख्य आरोपी दुर्दान्त विकास दुबे को मध्यप्रदेश से कानपुर लाते समय आज पुलिस की गाड़ी के पलटने और उसके भागने पर यूपी पुलिस द्वारा उसे मार गिराए जाने आदि के समस्त मामलों की माननीय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

Advertisement

Video: विकास दुबे के एनकाउंटर पर UP के ADG का बयान