'RSS से बैन हटाना गलती...' प्रियांक खरगे के बयान पर किरण चौधरी भड़कीं- 'उन्हें कुछ पता भी है'

प्रियांक खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था कि विश्वास कीजिए, जिस दिन मुझे पर्याप्त शक्ति मिलेगी, मैं आरएसएस की जहरीली, राष्ट्र-विरोधी मशीनरी को नष्ट करने के लिए हर संवैधानिक टूल का इस्तेमाल करूंगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने ‘आरएसएस' पर बैन लगाने के अपने बयान पर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि आरएसएस से बैन हटाना गलती थी. कर्नाटक में मंत्री प्रियांक खरगे ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहले भाजपा का संविधान देखना चाहिए, जिसमें धर्मनिरपेक्षता का जिक्र है. पहले उससे धर्मनिरपेक्षता को हटाना चाहिए और उसके बाद संविधान के बारे में बात होनी चाहिए. आरएसएस को संविधान से एलर्जी है, जब बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर ने संविधान सभा में इसका (संविधान) प्रस्ताव रखा, तब से उन्हें इससे दिक्कत है. आरएसएस को मनुस्मृति से प्यार है.

उन्हें कुछ पता ही नहीं है: किरण चौधरी

इस पर बीजेपी की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि उनका बयान गैरजिम्मेदाराना पूर्ण बयान है. उन्हें समझ ही नहीं है. आरएसएस ऐसी संस्था है जो पूरी तरह से पूरी तरह से समर्पित है. वो सिर्फ ये सोचते हैं कि देश की प्रगति कैसे हो यही सोचते हैं. आरएसएस नेशनलिस्ट हैं. उनके लिए जो ये बयान दे रहे हैं, उन्हें कुछ पता ही नहीं है. उन्हें समझ ही नहीं है. ये सच में मूर्खतापूर्ण बयान है. 

आरएसएस का एजेंडा है, वन नेशन वन रिलीजन : प्रियांक

प्रियांक खरगे ने आगे कहा कि संविधान में अगर कोई संशोधन आएगा भी तो वह सिर्फ आर्थिक होगा. सामाजिक सशक्तीकरण की बात होगी, न कि देश को बांटने के लिए कोई संशोधन किया जाएगा. क्या हम एक सोशलिस्ट देश नहीं हैं? क्या हम एक सेक्युलर देश नहीं हैं, तो वो इसके खिलाफ क्यों हैं? क्योंकि ये आरएसएस का एजेंडा है, वन नेशन वन रिलीजन. आरएसएस पहले भी बैन हुआ था, ये प्रतिबंध हटाना हमारी गलती थी.

Advertisement

आरएसएस को संविधान से एलर्जी- प्रियांक

खरगे ने आरएसएस पर निशाना साधा. उन्होंने आगे कहा कि आरएसएस का हमेशा से 'एक राष्ट्र, एक धर्म' का एजेंडा रहा है. यह कोई नई बात नहीं है. उन्हें हमेशा से संविधान से एलर्जी रही है, क्योंकि यह हमें सम्मान और आत्मसम्मान का जीवन देता है. यह हर धर्म और हर जाति को राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक समानता प्रदान करता है.

Advertisement

कर्नाटक में कांग्रेस घमासान पर उन्होंने कहा कि जब सीएम, डिप्टी सीएम और कांग्रेस अध्यक्ष ने बता दिया कि राज्य में कोई बदलाव नहीं होगा, तो नहीं होगा. प्रियांक खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था कि विश्वास कीजिए, जिस दिन मुझे पर्याप्त शक्ति मिलेगी, मैं आरएसएस की जहरीली, राष्ट्र-विरोधी मशीनरी को नष्ट करने के लिए हर संवैधानिक टूल का इस्तेमाल करूंगा.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IND vs ENG 2nd Test: दूसरे टेस्ट में Jasprit Bumrah की मौजूदगी पर Captain Shubman Gill का बड़ा बयान
Topics mentioned in this article