जन्मदिन पर PM मोदी ने अमिताभ बच्चन को दी बधाई, बताया- 'उल्लेखनीय फिल्मी हस्तियों में से एक'

श्वेता की बेटी नव्या ने भी हरिवंश राय बच्चन की प्रतिष्ठित कविता अग्निपथ की पंक्तियों के साथ अपने 'नाना' के लिए एक हार्दिक पोस्ट साझा की.. उनकी पोस्ट में लिखा है, "आपके जैसा कोई नहीं था और न ही कोई होगा.. जन्मदिन मुबारक हो नाना"

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है.
नई दिल्ली:

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. पीएम मोदी ने इस मौके पर उन्हें "भारत की सबसे उल्लेखनीय फिल्मी हस्तियों में से एक" कहा.  हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक, अमिताभ बच्चन आज 80 साल के हो गए हैं.

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है, "अमिताभ बच्चन जी को 80वें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.. वह भारत की सबसे उल्लेखनीय फिल्मी हस्तियों में से एक हैं, जिन्होंने पीढ़ी दर पीढ़ी दर्शकों का मनोरंजन किया है. वह स्वस्थ और दीर्घायु हों."

दिग्गज अभिनेता की बेटी श्वेता बच्चन ने भी अपने "ग्रैंड ओल्ड मैन" को एक हार्दिक बधाई संदेश देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. श्वेता ने अपने पिता के साथ बिताई बचपन की यादों के साथ-साथ उनके बचपन की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह अपने माता-पिता हरवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के साथ  दिख रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने आबिदा परवीन और नसीबो लाल के गाने 'तू झूम' के बोल भी लिखे हैं.. "सब नू समझ के की करना ऐ.. दिल नु एह समझावां.. तू झूम, झूम, झूम, झूम... तू झूम, झूम, झूम, झूम.. मेरे ग्रैंड ओल्ड मैन को 80वां जन्मदिन मुबारक हो.."

श्वेता की बेटी नव्या ने भी हरिवंश राय बच्चन की प्रतिष्ठित कविता अग्निपथ की पंक्तियों के साथ अपने 'नाना' के लिए एक हार्दिक पोस्ट साझा की.. उनकी पोस्ट में लिखा है, "आपके जैसा कोई नहीं था और न ही कोई होगा.. जन्मदिन मुबारक हो नाना"

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने 1969 में फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. 'आनंद' (1971), 'जंजीर' (1973) और दीवार (1975) जैसी फिल्मों के लिए आलोचनात्मक और सार्वजनिक प्रशंसा हासिल की और दशकों तक खुद को एक सुपरस्टार के रूप में स्थापित किया.
 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Shahabuddin का इलाका, योगी का धमाका! | CM Yogi | Sawaal India Ka