छोटी दीपावली पर अयोध्या जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रामलला के दर्शन भी करेंगे

प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी पिछले 8 साल से सैनिकों के बीच ही दीपावली का त्योहार मनाते रहे हैं. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री 21 अक्टूबर को केदारनाथ जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

छोटी दीपावली पर प्रधानमंत्री शाम पांच बजे श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला के दर्शन करेंगे. (फाइल फोटो)

छोटी दीपावली पर हर वर्ष यूपी सरकार अयोध्या में दीपोत्सव करती है. इस बार छोटी दीपावली पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अक्टूबर को अयोध्या जाएंगे. प्रधानमंत्री शाम पांच बजे श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला के दर्शन करेंगे. इसके बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र साइट का अवलोकन करेंगे.

शाम पांच बज कर चालीस मिनट पर श्रीराम कथा पार्क में भगवान श्रीराम के राज्य अभिषेक के साक्षी बनेंगे. साढ़े छह बजे सरयूजी के नए घाट पर आरती कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. छह चालीस पर रामजी की पैड़ी पर दीपोत्सव में भी हिस्सा लेंगे.

इसके बाद साढ़े सात बजे ग्रीन और डिजीटल आतिशबाजी देखेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 और 22 अक्टूबर को केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा पर रहेंगे. दीपावली पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सैनिकों के बीच रहेंगे.

बताते चलें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी पिछले 8 साल से सैनिकों के बीच ही दीपावली का त्योहार मनाते रहे हैं. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री 21 अक्टूबर को केदारनाथ जाएंगे. जहां वो केदारनाथ में चल रहे विकास योजनाओं का अवलोकन करेंगे. बाबा केदार का दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री उसी दिन बद्रीनाथ जाएंगे.रात वहां रुकने के बाद अगले दिन यानी 22 अक्टूबर को बद्रीनाथ का दर्शन करेंगे.

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव : भाजपा ने 397 सीटों पर जीत का दावा किया, कांग्रेस ने नागपुर पर कब्जा किया

यह Video भी देखें : बिलकीस बानो के गुनहगारों की रिहाई को केंद्र ने दी थी मंजूरी: गुजरात सरकार का SC में जवाब | पढ़ें

Advertisement

>