3 months ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को यूपी के वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह वाराणसी में लगभग 2200 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी वाराणसी दौरे पर जिन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, उनमें बुनियादी ढांचा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, शहरी विकास और सांस्कृतिक विरासत जैसे कई क्षेत्र शामिल हैं. इनका उद्देश्य वाराणसी में समग्र शहरी परिवर्तन, सांस्कृतिक पुनर्जनन, बेहतर कनेक्टिविटी और जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है.

Breaking News Updates-

Aug 01, 2025 05:48 (IST)

करनाल: नहर में कार गिरने से एक महिला की मृत्यु

करनाल: पश्चिमी यमुना नहर में कार गिरने से एक महिला की मृत्यु हो गई. महिला के पति की तलाश जारी है. SHO गुरदर्शन सिंह ने बताया, "तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची. गाड़ी को निकाला गया. एक महिला को भी निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया. महिला की मृत्यु हो गई है. गाड़ी में पति-पत्नी सवार थे. व्यक्ति की तलाश की जा रही है."

Featured Video Of The Day
Bareilly Bulldozar Action: सेना की जमीन से अवैध कब्जा हटा | Cantt Area Encroachment Drive | UP News