PM मोदी ने दी हनुमान जयंती की शुभकामनाएं, कहा- "कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उनका आशीर्वाद प्राप्त होता रहे"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हनुमान जयंती के पावन मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
PM मोदी ने दी हनुमान जयंती की शुभकामनाएं.
नई दिल्ली:

हनुमान जयंती आज 27 अप्रैल को मनाई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हनुमान जयंती के पावन मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने कोरोना महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में निरंतर हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त होने की कामना भी की है. 

पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, "हनुमान जयंती का पावन अवसर भगवान हनुमान की करुणा और समर्पण भाव को याद करने का दिन है. मेरी कामना है कि कोरोना महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में निरंतर उनका आशीर्वाद प्राप्त होता रहे. साथ ही उनके जीवन और आदर्शों से हमेशा प्रेरणा मिलती रहे."

Advertisement


कब और कैसे मनाई जाती है हनुमान जयंती
हनुमान जयंती चैत्र मास के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को मनाई जाती है. हनुमान जी के जन्‍मोत्‍सव को देश भर में हनुमान जयंती के रूप में मनाया जाता है. भक्‍तों के लिए हनुमान जयंती का खास महत्‍व है. हिन्‍दू धर्म में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के परम भक्‍त हनुमान को संकट मोचक माना गया है. संकटमोचन हनुमान को प्रसन्‍न करने के लिए भक्‍त पूरे दिन व्रत रखते हैं और हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं. मान्‍यता है कि इस दिन पांच या 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करने से पवन पुत्र हनुमान प्रसन्‍न होकर भक्‍तों पर कृपा बरसाते हैं. इस मौके पर मंदिरों में विशेष पूजा-पाठ का आयोजन होता है. घरों और मंदिरों में भजन-कीर्तन होते हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
CM Yogi Ganga Snan : महाकुंभ में योगी के इस फैसले का बड़ा असर | Paryagraj | Mahakumbh 2025
Topics mentioned in this article