प्रधानमंत्री मोदी का 51वां काशी दौरा, 52 परियोजनाओं का आज करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार सुबह वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और इस दौरान करीब 2200 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
PM का हवाई अड्डा पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, CM योगी समेत BJP के अन्य नेता स्वागत करेंगे.
वाराणसी:

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे और यहां 2183.45 करोड़ की 52 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. शुक्रवार को यहां जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. बयान में कहा गया है कि पावन श्रवण माह में रक्षाबंधन पर्व से ठीक पहले प्रधानमंत्री अपनी काशी यात्रा में शनिवार को लगभग 2183.45 करोड़ की 52 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिसमे सड़क, स्वास्थ, शिक्षा, खेल, पर्यटन और बुनियादी और विकास की योजनाएं शांमिल हैं.

किसानों को देंगे 20,500 करोड़ की सौगात

प्रधानमत्री दिव्यांगजनों और वृद्धों को विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण भी प्रदान करेंगे. इसके अलावा देश के अन्नदाताओं को पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की जाएगी, जिसमें पूरे देश के 9.70 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के खाते में 20,500 करोड़ रुपये की धनराशि अंतरित होगी. प्रधानमंत्री की एक बड़ी जनसभा सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली (कालिका धाम) गांव में प्रस्तावित है.

बयान के अनुसार प्रधानमंत्री का हवाई अड्डा पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के अन्य नेता स्वागत करेंगे. बयान में काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का यह 51वां काशी दौरा होगा. मोदी सुबह लगभग 10 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर से सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली (कालिका धाम) गांव स्थित जनसभा स्थल पहुंचेंगे. इस जनसभा में 50 हजार से अधिक लोगों के भागीदारी करने का अनुमान है.

भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए वाराणसी पहुंच चुके हैं.

(भाषा इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India | PM Modi की President Donald Trump के 'Dead Economy' वाले बयान पर प्रतिक्रिया