ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहले 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने दिखाई ध्वस्त लश्कर कैंपों की तस्वीरें

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे वीर जवानों ने आतंक के अड्डों को ध्वस्त कर यह संदेश दिया है कि भारत अपनी संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 122वें संस्करण में 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में भारतीय सेना द्वारा ध्वस्त किए गए आतंकवादी ठिकानों की तस्वीरें साझा कीं.  यह पहला अवसर था जब प्रधानमंत्री ने इस सैन्य अभियान के बाद राष्ट्र को संबोधित किया. 

प्रधानमंत्री मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में एक निर्णायक मोड़ बताया और भारतीय सशस्त्र बलों की सटीकता और साहस की सराहना की उन्होंने कहा कि यह अभियान भारत की रक्षा क्षमताओं और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है, जिसमें 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत विकसित स्वदेशी रक्षा तकनीकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.  

पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सेना की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया था. इन हमलों में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठनों के नौ प्रमुख ठिकानों को निशाना बनाया गया था. जिनमें से अधिकांश पूरी तरह से नष्ट हो गए थे.  

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे वीर जवानों ने आतंक के अड्डों को ध्वस्त कर यह संदेश दिया है कि भारत अपनी संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह अभियान न केवल आतंकवाद के खिलाफ भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि वैश्विक मंच पर देश की बढ़ती ताकत और निर्णायक नेतृत्व का भी प्रमाण है.

'मन की बात' कार्यक्रम में साझा की गई तस्वीरों में लश्कर-ए-तैयबा के प्रशिक्षण शिविरों और अन्य आतंकवादी ठिकानों की तबाही स्पष्ट रूप से दिखाई गई है.  इन तस्वीरों में बमबारी से हुए गड्ढे, नष्ट हुए भवन और बर्बाद हुई सैन्य संरचनाएं शामिल हैं, जो भारतीय वायुसेना और सेना की सटीकता और योजना की सफलता को दर्शाती हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी बताया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारतीय सेना ने अत्यधिक सावधानी बरती, जिससे नागरिक क्षेत्रों को नुकसान नहीं पहुंचा और केवल आतंकवादी ठिकानों को ही निशाना बनाया गया.  उन्होंने कहा कि यह अभियान हमारी सैन्य ताकत, रणनीतिक सोच और मानवीय मूल्यों का संगम है.  

ये भी पढ़ें: - हमें आतंकवाद को खत्‍म करना ही है... 'मन की बात' में बोले PM मोदी

Featured Video Of The Day
Kota में NEET की तैयारी कर रही छात्रा ने की आत्महत्या | Breaking News | NDTV India
Topics mentioned in this article