प्रधानमंत्री मोदी एक शहंशाह हैं, जनता से उन्हें कोई मतलब नहीं : प्रियंका गांधी

गुजरात के बनासकांठा लोकसभा क्षेत्र के लखानी में चुनावी रैली में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर सत्ता के लिए गुजरात के लोगों का इस्तेमाल करने और फिर उन्हें भूल जाने का आरोप लगाया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रियंका गांधी ने गुजरात के बनासकांठा लोकसभा क्षेत्र के लखानी में चुनावी रैली को संबोधित किया.
लखानी (गुजरात):

Lok Sabha elections 2024: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अपने भाई राहुल गांधी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘शहजादा' तंज पर शनिवार को पलटवार करते हुए उन्हें (मोदी को) ‘शहंशाह' बताया, जो महल में रहते हैं और जनता से कटे हुए हैं. कांग्रेस महासचिव अपनी पार्टी की उम्मीदवार गेनीबेन ठाकोर के प्रचार के लिए गुजरात के बनासकांठा लोकसभा क्षेत्र के लखानी में एक रैली को संबोधित कर रही थीं.

उन्होंने मोदी पर सत्ता के लिए गुजरात के लोगों का इस्तेमाल करने और फिर उन्हें भूल जाने का भी आरोप लगाया. प्रियंका ने कहा, ‘‘वह मेरे भाई को शहजादा कहते हैं. मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि यह शहजादे आपकी (लोगों की) समस्याएं सुनने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4,000 किलोमीटर तक चले, मेरे भाइयों और बहनों, किसानों और मजदूरों से मिले तथा उनसे पूछा कि हम उनकी समस्याओं का कैसे समाधान कर सकते हैं.''

प्रधानमंत्री मोदी ने बृहस्पतिवार को गुजरात में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा था और कहा था कि पाकिस्तान कांग्रेस के शहजादे को भारत का अगला प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्सुक है क्योंकि देश के दुश्मन एक कमजोर सरकार चाहते हैं.

Advertisement

प्रियंका ने कहा, ‘‘दूसरी ओर आपके ‘शहंशाह' नरेन्द्र मोदी हैं. वह महलों में रहते हैं. क्या आपने कभी टीवी पर उनका चेहरा देखा है? एक दम साफ सुथरा सफेद कुर्ता, धूल का एक दाग नहीं है. एक बाल इधर से उधर नहीं हो रहा है. वह आपकी मेहनत, आपकी खेती को कैसे समझेंगे? वह आपकी समस्याओं को कैसे समझेंगे, आप महंगाई के बोझ से दबे हुए हैं?''

Advertisement

कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा संविधान को बदलना चाहती है और कानून की किताब के जरिए लोगों को मिले अधिकारों को कम और कमजोर करना चाहती है. उन्होंने कहा, ‘‘जब वे कहते हैं कि वे संविधान बदलना चाहते हैं, तो इसका मतलब है कि वे संविधान में आपको दिए गए सभी अधिकारों को कम और कमजोर करना चाहते हैं. यदि आप आज की राजनीति को समझते हैं तो पिछले 10 वर्ष में मोदी ने जो सबसे बड़ा काम किया है वह है जनता के अधिकारों को कमजोर करना.''

Advertisement

प्रियंका ने गुजरात से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने के मोदी के फैसले पर भी सवाल उठाया. उन्होंने दावा किया कि ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने राज्य के लोगों का इस्तेमाल किया और उन्हें भूल गए. उन्होंने पूछा, ‘‘मोदी अब आपको नहीं पहचानते. यदि वह गुजरात के लोगों से कटे हुए नहीं हैं तो वह यहां से चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि मोदी गुजरात से नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं क्योंकि वह गुजरात के लोगों से कटे हुए हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने आपका इस्तेमाल किया, आपके समर्थन से सत्ता, नाम और सम्मान अर्जित किया और आपको भूलकर खुद को आपसे अलग करने के लिए प्रधानमंत्री बन गए.''

प्रियंका ने मोदी पर उनके इस बयान को लेकर भी निशाना साधा कि पाकिस्तान राहुल गांधी को भारत का अगला प्रधानमंत्री बनता हुआ देखना चाहता है. उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव भारत में है और बात पाकिस्तान की हो रही है...देश के प्रधानमंत्री इस तरह के निम्न स्तर के बयान दे रहे हैं.'' उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी बहुत झूठ बोलते हैं. उन्होंने पूछा, ‘‘पहले यह झूठ तक सीमित था लेकिन अब वह ऐसी अनाप-शनाप बातें करते हैं कि कांग्रेस आपकी दो भैंसों में से एक चुरा लेगी. कांग्रेस 55 साल तक सत्ता में रही, क्या उसने कभी एक्स-रे मशीन का इस्तेमाल करके आपकी भैंस और आभूषण चुराए?''

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ऐसे बयान इसलिए दे रहे हैं क्योंकि जनता जागरूक हो रही है और उनसे कह रही है कि चुनाव में हिंदू-मुस्लिम को मुद्दा न बनाएं बल्कि बिजली, पानी, रोजगार और महंगाई पर बात करें.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने किसानों की समृद्धि के लिए अमूल और बनास डेरी जैसे सहकारी क्षेत्रों का गठन किया. उन्होंने दावा किया कि आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता इस क्षेत्र पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं.

प्रियंका ने कहा, ‘‘समानता संविधान में निहित है. आज प्रधानमंत्री खुद कहते हैं कि समानता के लिए लड़ने वाले लोग संविधान विरोधी हैं. आपको समझना होगा कि आपको कैसे गुमराह किया जा रहा है.''

उन्होंने बेरोजगारी को लेकर भी मोदी पर निशाना साधा और कहा कि केंद्र सरकार में 30 लाख से अधिक पद रिक्त हैं. उन्होंने दावा किया कि बेरोजगारी दर 45 वर्ष में सबसे अधिक है. उन्होंने मोदी पर सरकारी संपत्तियों को अरबपतियों को देने का आरोप लगाया.

प्रियंका ने कहा, ‘‘युवा बेरोजगार हैं लेकिन सरकार रिक्त पदों को नहीं भर रही है. आपका ध्यान कहीं और है, रोजगार सृजन पर नहीं. जब आपको नौकरी नहीं मिलती है तो आप संविदा पर काम करते हैं.''

प्रियंका ने कहा कि चुनावी बॉण्ड ‘‘भ्रष्टाचार की एक योजना'' थी. उन्होंने कहा, ‘‘सरकार भ्रष्टाचार के लिए एक योजना लेकर आई. एक समय में चोरी-छुपे भ्रष्टाचार किया जाता था. अब इसे एक योजना के माध्यम से किया जा रहा है. और आपमें अभी भी यह कहने का साहस है कि आप ईमानदार हैं और अन्य सभी नेता भ्रष्ट हैं.''

उन्होंने कहा कि जनता की संपत्ति छीनकर भाजपा दुनिया की सबसे अमीर राजनीतिक पार्टी बन गई है.

बनासकांठा में सात मई को तीसरे चरण में मतदान होगा. भाजपा ने कांग्रेस उम्मीदवार ठाकोर के खिलाफ इंजीनियरिंग कॉलेज की प्रोफेसर रेखा चौधरी को उम्मीदवार बनाया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: PM Modi ने गयाना की संसद में बताया भारत कैसे बना 'विश्वबंधु' | NDTV India
Topics mentioned in this article