प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को विदेश से दिल्ली लौटने के तुरंत बाद उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना से बात की और राष्ट्रीय राजधानी में बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी ली. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया कि केंद्र की मदद और सहयोग से दिल्ली के लोगों के हित में हर संभव काम किए जाएं.
एक अधिकारी ने कहा, “दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उपराज्यपाल से बात की और यमुना नदी के बढ़ते हुए जलस्तर के कारण राजधानी में पैदा हुई बाढ़ जैसी स्थिति और इससे निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी ली.” उपराज्यपाल ने ट्वीट किया, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वदेश पहुंचते ही फोन कर दिल्ली में बाढ़ की स्थिति का विस्तृत ब्योरा लिया और इससे निपटने के लिए किए जा रहे संबंधित प्रयासों के बारे में पूरी जानकारी ली. उन्होंने पुन: केंद्र की सहायता एवं सहयोग से, दिल्लीवासियों के हित में हर सम्भव कार्य करने के निर्देश दिये.''
भारी बारिश के बाद दिल्ली के कई हिस्सों में पानी भर गया और यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. हालांकि, नदी के जल स्तर में शनिवार को गिरावट देखी गई. कई क्षेत्रों से बाढ़ का पानी कम होने के परिणामस्वरूप अधिकारियों ने कुछ सड़कें खोलने और यातायात की आवाजाही की अनुमति दे दी है. प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस और यूएई की तीन दिन की यात्रा से लौटे हैं.
ये भी पढ़ें : "MP के कूनो पार्क में ही रहेंगे चीते" : 4 महीने में 8 चीतों की मौत के बाद केंद्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव
ये भी पढ़ें : बाढ़ प्रभावित राज्यों में राहत और बचाव में जुटा है NDRF, हजारों लोग और सैकड़ों पशुओं का किया रेस्क्यू