PIB की गृह मंत्रालय संभालने वाली इकाई ने Koo App पर खोला अकाउंट

पीआईबी के एमएचए कू अकाउंट ने अपनी पहली पोस्ट में आतंकवाद के प्रति भारत सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के संबंध में 2 फरवरी को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान मंत्रालय द्वारा दिए गए उत्तर से संबंधित जानकारी प्रदान की है. 

Advertisement
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

मेड इन इंडिया सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म कू पर लोगों के साथ-साथ सरकार का विश्‍वास भी बढ़ रहा है. गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) की सूचनाएं संभालने वाली प्रेस सूचना ब्यूरो (Press Information Bureau) की इकाई ने भी अब कू पर अपना आधिकारिक खाता खोला है. भारत सरकार के सबसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों में से गृह मंत्रालय एक है. गृह मंत्रालय को संभालने वाली पीआईबी की इकाई बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग मंच कू ऐप (Koo App) का इस्तेमाल समय-समय पर इस मंत्रालय से संबंधित सार्वजनिक महत्‍व और विकास की जानकारी प्रदान करने में करेगी. 

पीआईबी के एमएचए कू अकाउंट ने अपनी पहली पोस्ट में आतंकवाद के प्रति भारत सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के संबंध में 2 फरवरी को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान मंत्रालय द्वारा दिए गए उत्तर से संबंधित जानकारी प्रदान की है. 

कू के प्रवक्‍ता ने कहा, “हमें कू पर गृह मंत्रालय को संभालने वाली पीआईबी की इकाई की मेजबानी करने का विशेष मौका प्राप्त हुआ है. हम गृह मंत्रालय को संभालने वाली पीआईबी की इकाई को गृह मंत्रालय द्वारा की गई पहलों और गतिविधियों के बारे में जानकारी साझा करने में सक्षम बनाएंगे.”

बता दें कि कू लोगों को अपने विचार स्थानीय भाषा में व्यक्त करने और दूसरों के साथ जुड़ने में सक्षम बनाता है. कू 10 भारतीय भाषाओं में उपलब्‍ध हैं और 2 करोड़ बार डाउनलोड हो चुका है. यह भारतीय भाषाओं में सबसे बड़ा माइक्रो-ब्‍लॉगिंग प्‍लेटफॉर्म हैं. कई मंत्रालय पहले से ही कू पर हैं.

Featured Video Of The Day
Iran Israel War: ईरान, Hezbollah, Hamas और Houthi...इजरायल की चुनौती | Watan Ke Rakhwale