राष्ट्रपति ने 5 राज्यों में नियुक्त किए नए राज्यपाल, अजय भल्ला को मणिपुर, आरिफ मो. खान को बिहार की जिम्मेदारी

राष्ट्रपति ने पांच राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की है. इनमें अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. आरिफ खान को बिहार का गवर्नर बनाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पांच राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की है. पूर्व सेना प्रमुख जनरल विजय कुमार सिंह को मिजोरम का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का नया गवर्नर बनाया गया है. पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

राष्ट्रपति ने ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. डॉ. हरि बाबू कंभमपति को मिजोरम के राज्यपाल से ओडिशा के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है.

जनरल विजय कुमार सिंह को मिजोरम का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया. बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को केरल का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया.

आरिफ मोहम्मद खान को केरल के राज्यपाल से बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया. अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया. उपरोक्त सभी नियुक्तियां उस तिथि से प्रभावी होंगी, जिस दिन ये नए राज्यपाल अपने-अपने कार्यालयों का कार्यभार संभालेंगे.

कौन हैं अजय कुमार भल्ला?
अजय कुमार भल्ला एक वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं, उन्होंने केंद्रीय गृह सचिव के रूप में कार्य किया है. अपनी सेवाओं के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है और उन्हें प्रशासनिक सुधारों में उनका योगदान और दक्षता के लिए पहचाना जाता है. उनका करियर मुख्य रूप से गृह मंत्रालय से जुड़ा रहा और उनके अनुभव के कारण उन्हें कई बार सेवा विस्तार मिला.
 

Featured Video Of The Day
Delhi के Cariappa Ground में NCC की Rally, PM Modi ने Cadets को दिया मूल मंत्र | News Headquarter