"Vodka Or Tequila?" यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी पर उत्पीड़न का आरोप

युवा कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ के माध्यम से भेजे नोटिस में उन्होंने दावा किया है अंकिता के खिलाफ शारदा चिटफंड के मामले में कानूनी कार्रवाई हो रही है और हाल ही उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से मुलाकात की थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

भारतीय युवा कांग्रेस की असम इकाई की अध्यक्ष अंकिता दत्ता ने अपने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी पर ‘उत्पीड़न' का आरोप लगाया है. हालांकि, श्रीनिवास ने आरोप को खारिज करते हुए उन्हें आपराधिक मानहानि का नोटिस भेजा है. एनडीटीवी से बात करते हुए दत्ता ने कहा कि यह (उत्पीड़न) बार-बार हो रही थी. मैंने भारतीय युवा कांग्रेस के भीतर शिकायत दर्ज की थी लेकिन कुछ भी नहीं हुआ.

एनडीटीवी से बात करते हुए दत्ता ने आगे कहा कि श्रीनिवास बीवी असम आए थे, उन्होंने मुझे 'लड़की' कहकर संबोधित किया, न कि दत्ता या अंकिता के रूप में. फिर छत्तीसगढ़ में एक होटल में भारतीय युवा कांग्रेस के सत्र में श्रीनिवास बीवी ने मुझसे पूछा "क्या आप वोडका या टकीला पीते हैं"?

बता दें अंकिता दत्ता ने सिलसिलेवार तरीके से किए ट्वीट में कहा था, ‘‘ राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और प्रियंका गांधी के समक्ष कई बार व्यथा सुनाने के बावजूद (पार्टी) नेतृत्व उसे अनसुना करता रहा.' 'उन्होंने दावा किया कि शिकायत किए जाने के बावजूद श्रीनिवास के खिलाफ कोई जांच समिति गठित नहीं की गई.

दत्ता ने एक अन्य ट्वीट में कहा था, ‘‘क्या यह सुरक्षित स्थान है जिसके बारे में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बात करती हैं.''हालांकि, युवा कांग्रेस की असम इकाई की अध्यक्ष दत्ता ने अपने दावे के समर्थन में किसी विशेष घटना का उल्लेख नहीं किया है. वहीं, भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास ने अंकिता के आरोपों को बकवास, राजनीति से प्रेरित और आधारहीन करार दिया है तथा उन्हें मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है.

वहीं युवा कांग्रेस के संगठन सचिव और असम प्रभारी वर्धन यादव ने कहा, ‘‘ये आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं.'' उन्होंने दावा किया, ‘‘अंकिता के खिलाफ शारदा चिटफंड मामले में कार्रवाई हो रही है और वह भाजपा में शामिल होने की तैयारी कर रही हैं. वह भाजपा के दबाव में इस तरह के आरोप लगा रही हैं.''

इस बीच, भाजपा ने कहा कि श्रीनिवास के खिलाफ लगाया गया आरोप बहुत गंभीर है तथा इसकी पूरी जांच करने के बजाय कानूनी कार्रवाई की धमकी दी जा रही है.

Advertisement

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘‘यह कितना दुखद है कि ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं' का नारा देने वाली पार्टी पूरी तरह चुप है. प्रियंका गांधी और राहुल गांधी कहां हैं?''

Featured Video Of The Day
Cyber Crime: Digital शैतान से कैसे बचें? जानिए Cyber Security के जरूरी Tips | Cyber Arrest | Humlog
Topics mentioned in this article