राष्ट्रपति चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रत्याशी के चयन के लिए पार्टियों के बीच विचार विमर्श का दौर शुरू हो गया है. विपक्ष के उम्मीदवार के लिए सर्वसम्मत राय बनाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने मंगलवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की.दोनों नेताओं के बीच ममता बनर्जी की ओर से बुधवार को बुलाई गई विपक्ष की 'बड़ी बैठक' के एक दिन पहले यह मुलाकात हुई है. राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 18 जुलाई को होंगे और जरूरी होने पर 21 जुलाई को मतगणना होगी.शरद पवार पहले ही इन अटकलों पर विराम लगा चुके हैं कि वे देश के शीर्ष पद के लिए उम्मीदवार की रेस में हैं. एनसीपी सुप्रीमो और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने सोमवार को मुंबई में कहा था, "मैं रेस में नहीं हूं. राष्ट्रपति पद के लिए मैं विपक्ष का उम्मीदवार नहीं बनूंगा. "
इस बारे में अटकलें तब शुरू हुई थीं जब कांग्रेस ने राष्ट्रपति पद के लिए पवार की उम्मीदवारी को समर्थन देने के लिए संकेत दिए. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने सोनिया गांधी के संदेश के साथ पिछले सप्ताह एनसीपी प्रमुख से उनके मुंबई स्थित निवास पर भेंट की थी. हालांकि एनसीपी ने कहा है कि उसके नेता इसके लिए इच्छुक नहीं हैं. महाराष्ट्र के एक एनसीपी नेता, जो राज्य सरकार में मंत्री भी हैं, ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि वे इसके लिए (चुनाव लड़ने के) इच्छुक हैं. साहेब (पवार) लोगों से जुड़े नेता हैं और लोगों से मिलना पसंद करते हैं. वे खुद को राष्ट्रपति भवन तक सीमित नहीं रखेंगे. "
* "जब इस नई फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद रोने लगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री
* दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला
* "BJP ने प्रज्ञा ठाकुर को मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव चयन समिति से क्यों किया बाहर?
राष्ट्रपति पद की रेस में नहीं होंगे शरद पवार : सूत्र