CAA को लेकर हो रहे प्रदर्शनों के बीच दिल्ली में 'अस्थायी जेल' बनाने की तैयारी? जाने पूरा मामला...

इस चिट्ठी में कहा गया है कि दिल्ली में सीएए को लेकर हो रहे प्रदर्शन के बीच हमें अलग-अलग एजेंसियों ने अगहा किया है कि कुछ प्रदर्शनकारी दिल्ली चुनाव 2020 से ठीक पहले कोई हिंसा या माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शकारियों के लिए जेल की मांग की
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली पुलिस ने लिखा था अस्थाई जेल बनाने के लिए पत्र
प्रदर्शकारियों को पकड़ने के बाद रखने के लिए बनाना था जेल
पुलिस ने किया ऐसे किसी पत्र से इनकार
नई दिल्ली:

नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हो रहे प्रदर्शन के बीच दिल्ली पुलिस ने राजधानी में एक अलग से जेल बनाने की मांग रखी थी. इस मांग को लेकर रोहिणी जिले के एडिशनल कमिश्नर एसडी मिश्रा ने एक चिट्ठी लिखा था. NDTV के पास इस चिट्ठी कॉपी मिली है. इस चिट्ठी में कहा गया है कि दिल्ली में सीएए को लेकर हो रहे प्रदर्शन के बीच हमें अलग-अलग एजेंसियों ने अगहा किया है कि कुछ प्रदर्शनकारी दिल्ली चुनाव 2020 से ठीक पहले कोई हिंसा या माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं.

Delhi assembly election:केजरीवाल ने कहा, "भाजपा में कोई मुख्यमंत्री बनने लायक नहीं"

ऐसे में हम दिल्ली के निजामपुर गांव के जांगली राम पहलवान स्टेडियम को एक अस्थाई जेल के तौर पर इस्तेमाल किया जाए. चिट्ठी में कहा गया है कि प्रदर्शनकारियों को दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से कोर्ट अरेस्ट करके जंगली राम पहलवान स्टेडियम , निजामपुर गांव, कंझावला  ले जाया जाएगा.

बता दें कि यह चिट्ठी 29 जनवरी को लिखा गया था. हालांकि, पुलिस के मुताबिक ये पत्र तब लिखा गया था जब 30 जनवरी को लोग ह्यूमन चैन बनाने की प्लानिंग कर रहे थे .जामिया से लेकर राजघाट तक,लेकिन वो कार्यक्रम हो नहीं पाया फिर इस लेटर का कोई मतलब नहीं है. अभी चुनाव के दौरान कोई अस्थाई जेल नहीं बनाई जा रही है ,न ही इसके लिए हाल फिलहाल कोई पत्र लिखा गया है. लेकिन इस सब के बीच सवाल उठता है कि सबसे पहले पुलिस कह रही थी कोई चिट्ठी लिखी ही नहीं गई.

Advertisement

''वह दिन दूर नहीं, जब दिल्ली में मुगलों का राज वापस आ जाएगा'': BJP सांसद तेजस्वी सूर्या का बयान

Advertisement

अब चिट्ठी सामने आई है तो पुलिस कह रही है कि यह तब लिखी गई थी अब इसका कोई मतलब नहीं है.क्या दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार से अपनी ये चिट्ठी वापस ले ली है? यह चिट्ठी 29 जनवरी को यानी अब से सिर्फ 1 हफ्ते पहले लिखी गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India की Akash Missile है कितनी खतरनाक, Pakistan का करेगी बुरा हाल ! | Ind Pak Tension
Topics mentioned in this article