मोदी सरकार की नौवीं वर्षगांठ को ऐसे खास बनाने की तैयारी, 45 केंद्रों पर मौजूद रहेंगे भाजपा नेता

केंद्र की सत्ता पर काबिज हुए मोदी सरकार को नौ साल पूरे होने जा रहे हैं. 16 मई को भाजपा को लोकसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत मिला था. अब इस दिन को खास बनाने के लिए विशेष तैयारियां हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इस साल के अंत तक केंद्र सरकार में दस लाख नौकरियां देने का ऐलान...
नई दिल्‍ली:

भारतीय जनता पार्टी के लिए आगामी 16 मई बेहद खास दिन है. दरअसल, इसी दिन 9 साल पहले लोकसभा चुनाव के परिणाम आए थे और भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला था. ऐसे में भाजपा इस दिन को और खास बनाने की तैयारी कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 मई को 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. 16 मई को पांचवां रोजगार मेला 22 राज्यों में 45 केंद्रों पर आयोजित होगा. 

45 केंद्रों पर मौजूद रहेंगे भाजपा नेता 
भाजपा के वरिष्ठ मंत्रियों को अलग-अलग केंद्रों पर रोजगार मेले में उपस्थित रहेंगे. पीयूष गोयल मुंबई, धर्मेंद्र प्रधान भुवनेश्वर, अश्विनी वैष्णव जयपुर, हरदीप सिंह पुरी कपूरथला में रहेंगे. निर्मला सीतारामन चेन्नई, नरेंद्र सिंह तोमर रतलाम, ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल, अनुराग सिंह ठाकुर शिमला में रहेंगे. अन्य मंत्री भी इन सभी 45 केंद्रों पर मौजूद रहेंगे.

ऐसे आगे बढ़ रहा रोजगार मेला 
पीएम मोदी ने इस साल के अंत तक केंद्र सरकार में दस लाख नौकरियां देने का ऐलान किया है. अभी तक दो लाख 88 हजार नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं. रोजगार मेले पिछले साल अक्‍टूबर से आयोजित होने शुरू हुए हैं. पहला रोज़गार मेला 22 अक्तूबर, 2022 को आयोजित किया गया था. उसमें 75,000 नए चयनितों को नियुक्ति प्रमाण पत्र सौंपे गए थे. दूसरा मेला 22 नवंबर, 2022 को आयोजित किया गया और 71,000 नियुक्ति पत्र सौंपे गए. तीसरा मेला 20 जनवरी, 2023 को आयोजित किया गया था, उसमें 71,000 नियुक्ति पत्र दिए गए थे. चौथा मेला 13 अप्रैल, 2023 को आयोजित हुआ था, उसमें भी 71 हजार नियुक्ति पत्र दिए गए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Patna में BPSC Students से मिले Rahul Gandhi, सुनिए Prashant Kishor ने क्या कहा?