BJP नहीं देगी कोई बड़ा सरप्राइज? जानें नए अध्यक्ष पर क्या है नया अपडेट

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष के लिए कोई चौंकाने वाला नाम नहीं होगा. इसका मतलब साफ है कि जो नाम चर्चा में हैं उन्हीं में से किसी के अध्यक्ष बनाए जाने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारतीय जनता पार्टी को बिहार चुनाव से पहले नया अध्यक्ष चुनने की योजना तैयार की जा रही है
  • नए अध्यक्ष के चयन के पहले यूपी, गुजरात और कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्षों का चयन भी होना है
  • पीएम मोदी और अमित शाह के राष्ट्रीय परिषद सदस्य बनने के बाद ही अध्यक्ष के नामांकन पर हस्ताक्षर होंगे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी का नया अध्यक्ष कौन होगा, ये सवाल हर किसी के मन में है. आए दिन बीजेपी से इस बारे में पूछा जाता है कि नया अध्यक्ष कब चुना जाएगा. भारतीय जनता पार्टी को जल्द ही नया अध्यक्ष मिल सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार चुनाव की घोषणा से पहले ही बीजेपी को नया अध्यक्ष देने की तैयारी की जा रही है. पार्टी ने संभावित उम्मीदवारों के नामों का पैनल तैयार किया है जो कि नौ सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद सलाह-मशविरे की प्रक्रिया फिर शुरू की जाएगी. इसके बाद अध्यक्ष चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया जाएगा.

कौन चुना जाएगा बीजेपी का नया अध्यक्ष

हालांकि उससे पहले यूपी गुजरात और कर्नाटक जैसे बड़े राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष चुन लिए जाएंगे. ऐसा इसलिए भी क्योंकि पीएम मोदी यूपी से और गृह मंत्री अमित शाह गुजरात से राष्ट्रीय परिषद के सदस्य चुने जाने हैं. उनके निर्वाचन के बाद ही वे राष्ट्रीय अध्यक्ष के नामांकन पर अपने हस्ताक्षर कर पाएंगे. सूत्रों ने यह स्पष्ट किया है कि ऐसा व्यक्ति अध्यक्ष चुना जाएगा जो संगठन की मजबूती पर ध्यान दे सके.

कोई चौंकाने वाला नाम नहीं बनेगा अध्यक्ष

पार्टी सामाजिक समीकरण या क्षेत्र के आधार पर चयन नहीं करना चाहती. सूत्रों ने यह भी कहा कि कोई चौंकाने वाला नाम नहीं होगा. इसका मतलब साफ है कि जो नाम चर्चा में हैं उन्हीं में से किसी के अध्यक्ष बनाए जाने की संभावना है. किसी बड़े चेहरे को अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी जा सकती है. हालांकि सूत्रों ने यह भी कहा कि अगर किसी कारण से बिहार चुनाव के ऐलान से पहले नए अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो पाता है तो फिर यह बिहार चुनाव के बाद ही किया जाएगा, चुनाव के दौरान नहीं.

बीजेपी अध्यक्ष के चुनाव में क्यों हुई देरी?

बीजेपी के नए अध्यक्ष के चयन में कई कारणों से देरी हुई है. इसमें एक बड़ा कारण यह भी है व्यापक विचार-विमर्श किया गया है. नए बीजेपी अध्यक्ष के नाम के सुझाव के लिए आरएसएस और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने करीब सौ नेताओं से संपर्क साधा है. सूत्रों के अनुसार इनमें बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री और आरएसएस बीजेपी से जुड़े और संवैधानिक पदों पर रह चुके नेताओं से बातचीत की गई है. सूत्रों ने बताया कि ऐसे 88 वरिष्ठ नेताओं से व्यक्तिगत मुलाकात कर बीजेपी के नए अध्यक्ष के बारे में उनसे सुझाव लिया गया है. जहां कई वरिष्ठ नेताओं ने अपनी ओर से कुछ नाम भी सुझाए. वहीं कुछ ने कहा कि जो भी नाम तय हो, उनकी ओर से सहमति रहेगी.

Featured Video Of The Day
समुद्र में बढ़ेगा भारत का और दबदबा, हिंद के दो बाहुबली INS Himgiri और Udaygiri... दुश्मनों में खलबली
Topics mentioned in this article