प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
पिछले दिनों हिंसा ग्रस्त रहे हरियाणा के नूंह शहर में कल, यानी 28 अगस्त को हिंदू संगठन दुबारा शोभायात्रा निकालने की तैयारी कर रहे हैं. सोमवार को हिंदू संगठनों की इस शोभायात्रा के लिए प्रशासन ने इजाजत नहीं दी है. इसके बावजूद शोभायात्रा निकाले जाने की सूचनाओं को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है.
साउथ रेंज के आईजी राजेंद्र कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि प्रशासन की तरफ से शोभा यात्रा को कोई परमिशन नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि लोगों को आपस में समझा बुझाकर स्थिति को कंट्रोल में करने की भरपूर कोशिश की जाएगी.
आईजी रेवाड़ी रेंज ने कहा कि कानून व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
Featured Video Of The Day
Teachers Day 2025: जेन Z के लिए शिक्षक और इंटरनेट का बदलता महत्व | Khabron Ki Khabar