प्रयागराज में डेंगू का कहर, सरकारी अस्पतालों में 872 मरीज भर्ती

डेंगू से बचाव के लिए स्वच्छता का ध्यान रखें. अपने आसपास की जगहों को साफ करके रखने से मच्छर नहीं आते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रयागराज में डेंगू के बढ़े मरीज
प्रयागराज:

मौसम के बदलाव के साथ ही डेंगू ( Dengue) ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. प्रयागराज ( Prayagraj) के अस्पतालों में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या में इन दिनों काफी इजाफा हुआ है. अभी यहां के अस्पतालों में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या 872 तक पहुंच गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी नानक सरन ने बताया कि शुक्रवार तक डेंगू से पीड़ित कुल 872 मरीजों को सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. सरन ने एएनआई से कहा कि कुल मामलों में से 628 मरीज शहरी क्षेत्रों से आते हैं, जबकि बाकी 244 ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि जिले में ब्लड बैंकों में प्लेटलेट्स की कोई कमी नहीं है.

दिल्‍ली में डेंगू के केसों में आए उछाल के कारण Organ Failure के मामले भी बढ़े

डेंगू से बचाव के लिए स्वच्छता का ध्यान रखें. अपने आसपास की जगहों को साफ करके रखने से मच्छर नहीं आते हैं. किसी जगह पर रुके हुए पानी में मच्छर पनप सकते हैं और इसी से डेंगू भी फैल सकता है. गमलों के पानी को बदलते रहें. अगर किसी को बुखार संबंधी या डेंगू के कोई लक्षण दिख रहे हैं, तो तत्काल डॉक्टर से परामर्श लें. 

Coronavirus Double Mutant: क्या है डबल म्यूटेशन वेरिएंट, कैसे बना है और कितना खतरनाक है? पूरी जानकारी

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने ऐसी बचाई जान...