क्लबहाउस ऑडियो चैट लीक होने के मामले पर BJP से बोले प्रशांत किशोर- 'हिम्मत दिखाएं, पूरी चैट शेयर करें'

एक क्लबहाउस चैट का एक हिस्सा बीजेपी के सोशल मीडिया हेड अमित मालवीय ने शनिवार की सुबह ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें प्रशांत किशोर कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल में उतने ही पॉपुलर हैं, जितनी बंगाल में मुख्यमंत्री हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
BJP ने प्रशांत किशोर का एक ऑडियो क्लिप शेयर किया है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की एक ऑडियो क्लिप शेयर की गई है, जिसमें वो कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल में 'उतने ही पॉपुलर हैं, जितनी बंगाल में मुख्यमंत्री हैं.' एक क्लबहाउस चैट का एक हिस्सा बीजेपी के सोशल मीडिया हेड अमित मालवीय ने शनिवार की सुबह ट्विटर पर शेयर किया है. यह ऑडियोक्लिप तब सामने आया है, जब राज्य में चौथे चरण का मतदान हो रहा है. इस ऑडियो को लेकर बीजेपी नेताओं की ओर से ट्विटर पर विजयी मुद्रा में ट्वीट किया जा रहा है.

शुक्रवार की शाम को पत्रकारों के साथ बातचीत में ऐसा लग रहा है कि प्रशांत किशोर ध्रुवीकरण की बात करते नजर आ रहे हैं. वो कह रहे हैं कि ध्रुवीकरण, ममता सरकार के खिलाफ गुस्सा और दलित वोटों- तीन वजहों से इन चुनावों में बीजेपी को फायदा मिलता दिख रहा है.

अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'TMC का चुनाव गया.' यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

Advertisement
Advertisement

हालांकि, उनके इस ट्वीट पर प्रशांत किशोर ने बीजेपी को चुनौती दी है. प्रशांत किशोर ने कहा कि बीजेपी उनके इस चैट को गंभीरता से ले रही है, अगर उनमें हिम्मत है तो वो पूरी चैट सार्वजनिक करें. प्रशांत किशोर ने NDTV से कहा कि 'मुझे खुशी है कि बीजेपी के लोग मेरे चैट को अपने नेताओं की बातों से ज्यादा गंभीरता से ले रहे हैं. लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि वो बातचीत के सेलेक्टिव हिस्से के बजाय पूरी बातचीत को सार्वजनिक करें.' अपने सेलेक्टिव लीक वाले तर्क पर उन्होंने मालवीय की ओर से शेयर किए गए एक ऑडियो क्लिप की बात की जिसमें वो बीजेपी की बंगाल में जीत की धारणा पर बात कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

क्लिप में क्या कहा जा रहा है?

क्लिप में वो कह रहे हैं कि 'अगर वोट है तो मोदी के नाम पर वोट है. हिंदू के नाम पर वोट है. दलित के नाम पर वोट है. हिंदीभाषी हैं. ये फैक्टर हैं. तो शुभेंद गए क्योंकि प्रशांत किशोर आ गया, वाला मसला ही नहीं है. मोदी यहां पॉपुलर हैं. हिंदीभाषी लोगों के एक करोड़ से ज्यादा वोट हैं. 27 फीसदी दलित हैं, वो बीजेपी के साथ खड़े हैं. और ध्रुवीकरण तो है ही.'

उनसे एक पत्रकार ने पूछा कि मटुआ समुदाय किसको वोट देगा, तो उनका जवाब आया कि मटुआ लोग ज्यादातर बीजेपी को वोट करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी एकता उतनी ज्यादा नहीं दिखेगी, जितनी लोकसभा में दिखी थी, लेकिन उनका अधिकतर वोट बीजेपी को जाएगा. 75 बीजेपी तो 25 तृणमूल का अनुपात रहेगा.

तृणमूल का दावा- चुनावी झड़प में हुई 5 लोगों की मौत, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

प्रशांत किशोर ने कहा कि ऐसा नहीं है कि बीजेपी के बंगाल में काडर नहीं हैं. यहां बीजेपी का ग्राउंड पर काडर है. हो सकता है कि बहुत से तृणमूल से आए हों. लेकिन वो समर्पण के साथ बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि टीएमसी के अपने खुद के पोलिंग सर्वे में बीजेपी की सरकार बनती हुई दिख रही है. वो यह भी कह रहे हैं कि 50 से 55 हिंदू बीजेपी के लिए वोट कर रहे हैं.

प्रशांत किशोर ने आज क्या कहा?

चुनावी रणनीतिकार ने आज कहा कि उन्होंने यह बात इस सवाल पर कही थी कि बीजेपी को 40 फीसदी वोट क्यों मिल रहे हैं और ऐसी धारणा क्यों है कि बीजेपी जीत रही है?

कोरोना के बीच चार राज्यों में चुनाव खत्म, चुनाव आयोग ने अब दी है चुनावी रैलियों को लेकर चेतावनी

किशोर एक दूसरे क्लिप में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि राज्य में ममता की सरकार के खिलाफ गुस्सा है, लेकिन केंद्र के खिलाफ नहीं. पत्रकारों ने उनसे पूछा कि मोदी बंगाल में क्यों पॉपुलर हैं और आर्थिक संकट के बावजूद उनकी सरकार के खिलाफ गुस्सा क्यों नहीं है. इस पर उन्होंने कहा कि पूरे देश में मोदी का कल्ट है. यहां तक कि टीएमसी के सर्वे में मोदी को भी उतने ही वोट मिले हैं, जितने ममता को.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan के घर फिर पहुंची पुलिस की टीम | Saif Ali Khan Discharge | News Headquarter