आरा में रैली के दौरान प्रशांत किशोर की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती

आरा में जन सुराज के कार्यक्रम के दौरान अचानक प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी गई. उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आरा में जन सुराज के कार्यक्रम के दौरान प्रशांत किशोर की अचानक तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
  • रोड मार्च के दौरान भीड़ में धक्का-मुक्की के कारण प्रशांत किशोर को सीने में गंभीर चोट लगी थी.
  • प्रशांत किशोर को आरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
आरा:

बिहार के आरा में जन सुराज के कार्यक्रम के दौरान अचानक प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी गई. उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती. आरा में रोड मार्च के दौरान उनके सिने में गंभीर चोट लगी है. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन उन्हें डॉक्टरों के निगरानी में रखा गया है.

प्रशांत किशोर आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में जन सुराज के बिहार बदलाव सभा कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे.  घंटों इंतजार के बाद बाबू वीर कुंवर सिंह की धरती पर प्रशांत किशोर पहुंचे थे. सभा को संबोधित करने से पहले ही अचानक सीने में तेज दर्द होने से प्रशांत किशोर ने सभा को संबोधित किए बिना चले गए. उन्हें अविलंब डॉक्टर के पास ले जाया गया.

जानकारी के अनुसार भीड़ में धक्का-मुक्की और दबाव के कारण उनके सीने में चोट लग गई. जिसके बाद उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की. हालांकि, अब उसकी हालत ठीक है. अस्पताल के बाहर जन सुराज के कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद हैं. सभी लोग प्रशांत किशोर के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

सैयद मेराज की रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
SIR 2025: SIR के कौन से 12 कागज तैयार रखने हैं? | ECI Guidelines 2025 | Khabron Ki Khabar