प्रज्वल रेवन्ना भारत पहुंचते ही हुए गिरफ्तार, जानें अब आगे क्या होगा

जनता दल (सेक्युलर) के नेता प्रज्वल रेवन्ना, जो हासन लोकसभा सीट से उम्मीदवार भी हैं, 27 अप्रैल को जर्मनी चले गए थे और शुक्रवार तड़के उन्हें बेंगलुरु पहुंचने पर गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
Read Time: 2 mins
बेंगलुरु:

कई महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपी और हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना को शुक्रवार तड़के जर्मनी के म्यूनिख से बेंगलुरु हवाई अड्डे पर उतरते ही गिरफ्तार कर लिया गया. जनता दल (सेक्युलर) के नेता और हसन लोकसभा सीट से उम्मीदवार रेवन्ना, अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के एक दिन बाद 27 अप्रैल को जर्मनी चले गए थे. उसी दिन कथित तौर पर महिलाओं का यौन शोषण करते हुए उनके वीडियो सामने आए थे.

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के भतीजे प्रज्वल रेवन्ना लुफ्थांसा की उड़ान एलएच0764 पर सवार थे, जो केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी. 

जेडीएस नेता को हवाई अड्डे पर इंतजार कर रहे पुलिस अधिकारियों को सौंप दिया गया और सूत्रों ने कहा कि उन्हें क्राइम इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) कार्यालय ले जाया जाएगा, जहां वह मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल की हिरासत में रात बिताएंगे. उनका मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा और उन्हें 24 घंटे के भीतर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा.

प्रज्वल रेवन्ना द्वारा दायर अग्रिम जमानत याचिका, जो अब नियमित जमानत याचिका में बदल जाएगी और इस पर आज सुनवाई होनी है. उनकी मां भवानी रेवन्ना की अग्रिम जमानत याचिका पर भी आज फैसला आने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें :

प्रज्वल रेवन्ना को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर SIT ने किया गिरफ्तार, आज कोर्ट में होगी पेशी

2500 से ज्यादा टेप, 3 FIR, 33 दिन लुकाछिपी के बाद गिरफ्तारी...प्रज्जवल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल की टाइमलाइन

Featured Video Of The Day
Hezbollah के बाद Iran की बारी, Israel ने की पूरी तैयारी!