क्या कोई महिला सेफ है? नामी एक्ट्रेस के साथ फैंस की धक्का-मुक्की पर, सोशल मीडिया पर जमकर बरस रहा गुस्सा

प्रभास की हीरोइन निधि अग्रवाल के साथ आंध्र प्रदेश के एक इवेंट में हुए हादसे ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है. सवाल उठता है कि ये कैसे फैंस हैं जो एक्ट्रेस को घेर लेते हैं और उसे आतंकित करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

प्रभास की हीरोइन निधि अग्रवाल के साथ आंध्र प्रदेश के एक इवेंट में हुए हादसे ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है. सवाल उठता है कि क्या ये वाकई फैंस हैं, जो एक्ट्रेस को घेर लेते हैं और उसे आतंकित करते हैं. अगर आप किसी सेलेब्रिटी के फैंस हो, और उसके नजदीक जाना चाहते हो तो क्या आप उसके साथ धक्कामुक्की करेंगे. उसकी कार रोकेंगे, वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस चीख रही थी. लेकिन भीड़ जानवरों की तरह उस पर टूट रही थी, एक्ट्रेस के नजदीक जाना चाह रही थी. किसी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा था, वो कितने दिक्कत में है. क्या इस भीड़ को फैंस कहना बेमानी न होगा. माफ कीजिए ये फैंस नहीं मोलेस्टर हैं. इन फैंस ने उन जैसा ही व्यवहार किया है.

एक्स पर एक यूजर प्रिया जैसवाल ने इस घटना पर कहा, " अक्सर देखती हूं लोग सेलिब्रिटी लोगों पर सवाल उठते हैं कि वो लोगों के साथ सेल्फी नहीं लेते तो उनमें बहुत घमंड है. कल से एक वीडियो वायरल हो रहा है साउथ की एक्ट्रेस निधि अग्रवाल का जिसमें बड़ी मुश्किल से वो अपने आप को बचाकर निकलते हुए दिख रही हैं. अब आप खुद तय कीजिए कि क्या वाकई में आप उनकी निजता या सुरक्षा का रत्ती भर भी ख्याल रख पा रहे हैं? जब उन्हें ऐसे असुरक्षित महसूस कराया जाएगा. उनके अंदर पब्लिक एक ट्रॉमा भर देगी तो जाहिर सी बात है कि सेलिब्रिटी भी पब्लिक के साथ बुरा बर्ताव करने को मजबूर हो ही जाएंगे.

यूजर प्रभ देओल ने लिखा, यह छपरी फैंस द्वारा किया गया सबसे शर्मनाक काम है. यह पूरी तरह से छेड़छाड़ है. एक्ट्रेस कैसा महसूस कर रही होगी, क्या हम थोड़ी समझदारी नहीं दिखा सकते.

Advertisement

Hauterrfly नाम की वेबसाइट ने एक्स पर लिखा कि एक्ट्रेस के साथ हुई घटना साबित करती है कि कोई महिला सुरक्षित नहीं है.

एक अन्य यूजर्स दीपू कहते हैं कि एक्ट्रेस के साथ ऐसे विजुअल डराने वाले हैं.

Advertisement


हुआ क्या था?

हैदराबाद में अभिनेता प्रभास की आगामी फिल्म The Raja Saab के प्रमोशन के दौरान सोमवार को अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला.. फिल्म में लीड अभिनेत्री की भूमिका निभा रहीं निधि अग्रवाल एक सॉन्ग लॉन्च इवेंट में शामिल हुई थीं.. लेकिन कार्यक्रम के बाद जब वह स्थल से बाहर निकल रही थीं, तो अचानक फैंस की भारी भीड़ ने उनकी कार को घेर लिया.. इस दौरान हालात इतने बिगड़ गए कि अभिनेत्री की गाड़ी न आगे बढ़ पा रही थी, न वह खुद बाहर आ पा रही थीं.. घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, यह तेजी से वायरल हो गया.. फुटेज में दिख रहा है कि निधि अग्रवाल की कार को नियंत्रित भीड़ ने चारों तरफ से रोक दिया था और उन्हें आयोजकों ने तत्काल सुरक्षा कवच देते हुए वहां से बाहर निकाला.. अभिनेत्री साफ तौर पर घबराई हुई दिखाई दीं.

Featured Video Of The Day
Punjab Panchayat Election Result: AAP की बंपर जीत! 200+ जिला परिषद सीटें, पंचायत समिति में भी लीड