बिजली जाने से कथित मौतों के बाद VIMS निदेशक का बड़ा बयान, कहा- बिजली कटना मुझे निदेशक पद से हटाने की साजिश

डॉ टी. गंगाधर गौड़ा ने कहा, “मैंने इस मामले से जुड़ी कुछ ऑडियो क्लिप सुनी है. यह (बिजली कटना) पूर्वनियोजित था. मैं सभी विवरण एकत्र करूंगा कि उन्होंने (साजिश करने वालों ने) किस तरह दूसरों की मिलीभगत से साजिश रची.”

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
बेंगलुरु/बल्लारी:

कर्नाटक (Karnataka) में बिजली जाने से हुई संदिग्ध मौत के मामले में एक नया मोड़ आ गया है और बल्लारी स्थित विजयनगर चिकित्सा विज्ञान संस्थान (वीआईएमएस) के निदेशक डॉ टी. गंगाधर गौड़ा ने आरोप लगाया है कि उनकी छवि खराब करने के लिए पूर्वनियोजित तरीके से यह किया गया. गुर्दे की बीमारी से पीड़ित मौला हुसैन (35) और सांप काटने का शिकार हुई चेट्टेम्मा (30) की बल्लारी के सरकारी अस्पताल में बुधवार को सुबह क्रमशः साढ़े नौ बजे और नौ बजकर 35 मिनट पर मौत हो गई थी. कुछ खबरों में कहा गया कि अस्पताल में यह मौतें बिजली जाने और जनरेटर खराब होने की वजह से हुई. 

डॉ गौड़ा ने संवाददाताओं से कहा, “मैंने इस मामले से जुड़ी कुछ ऑडियो क्लिप सुनी है. यह (बिजली कटना) पूर्वनियोजित था. मैं सभी विवरण एकत्र करूंगा कि उन्होंने (साजिश करने वालों ने) किस तरह दूसरों की मिलीभगत से साजिश रची और इसकी रिपोर्ट जिले के उपायुक्त को दूंगा.”

उन्होंने कहा कि वह शिकायत भी दर्ज कराएंगे. वीआईएमएस के निदेशक ने कहा, “मुझे 19 अगस्त को निदेशक नियुक्त किया गया था इसलिए बिजली काटी गई. बिजली किसने काटी इसका मेरे पास निश्चित तौर पर सबूत नहीं है. इसकी जानकारी लेने के बाद मैं (साजिश करने वालों के विरुद्ध) शिकायत दर्ज कराऊंगा.”

यह पूछे जाने पर कि क्या यह उनकी छवि खराब करने के लिए किया गया, उन्होंने कहा, “हां, कुछ लोग यह बर्दाश्त नहीं कर पाए कि मैं इस पद पर बना रहूंगा. उन्होंने मुझे पद से हटाने के लिए यह प्रयास किया. आपको सब कुछ पता चल जाएगा.”

डॉ गंगाधर ने ऑडियो क्लिप का विवरण देने से मना कर दिया और कहा कि वह सबको इस घटना के बारे में बताएंगे. उन्होंने कहा कि अगर हालात बनते हैं तो वह कानूनी जंग के लिए तैयार हैं और वह पुलिस में शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं. 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई शनिवार को कलबुर्गी में थे. उन्होंने कहा कि वीआईएमएस में मरीजों की मौत की जांच के लिए बनाई गई टीम द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर सरकार कार्रवाई करेगी. 

Advertisement

इस बीच कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर और पूर्व मुख्यमंत्री तथा कांग्रेस नेता सिद्धरमैया के बीच इस मुद्दे पर जुबानी जंग छिड़ गई. सिद्धरमैया ने दावा किया कि घटना में पांच लोगों की मौत हुई. 

उन्होंने कहा, “कहा जा रहा है कि पांच मरीजों की मौत हुई लेकिन अभी तक स्वास्थ्य मंत्री या किसी अन्य मंत्री ने अस्पताल का दौरा नहीं किया.”

Advertisement

सरकार के इस दावे पर कि बिजली जाने से किसी की मौत नहीं हुई, सिद्धरमैया ने सवाल उठाया कि जब मौत का कारण बिजली कटना नहीं था तो सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख मुआवजा क्यों दिया. सुधाकर ने सिद्धरमैया के बयान पर कहा कि उन्हें इस तरह का बयान देना शोभा नहीं देता.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “मुझे जैसे ही घटना का पता चला मैंने उसी दिन एक समिति का गठन किया. उसी दिन दल वहां गया और मामले की जांच की.” उन्होंने कहा कि दोनों मरीज गंभीर रूप से बीमार थे और आईसीयू में रखे गए थे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:

*ट्रैफिक जाम में फंसे डॉक्टर ने कार छोड़ लगाई 3 KM दौड़, अस्पताल पहुंचकर मरीज की सफल सर्जरी की
* बेंगलुरु में अतिक्रमणकारियों की लिस्ट में Wipro, Prestige सहित अन्य कई बड़े नाम
* बेंगलुरु में बुलडोज़र से ऑफिस जा रहे लोगों का Video हुआ वायरल, आनंद महिंद्रा बोले- जहां चाह, वहां राह...

बेंगलुरु: मजाक बना अतिक्रमण पर एक्‍शन, कहीं पानी का पाइप तोड़ा तो कहीं 10 इंच की दीवार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar SIR Controversy: Vote Chori पर Rahul Gandhi का दावा, Gurkirat ने बताया सच