महाराष्ट्र : गरीबी से परेशान महिला ने अपने नवजात बेटे को 1.78 लाख में बेचा

इस संबंध में ठाणे के डोंबिवली शहर के मनपाड़ा पुलिस स्टेशन में 7 नवंबर को एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस मामले में पुलिस ने महिला, बच्चे को खरीदने वाले व्यक्ति और चार अन्य लोगों को हिरासत में लिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
ठाणे:

महाराष्ट्र में अहमदनगर जिले के शिरडी शहर में एक महिला ने घोर गरीबी के कारण अपने तीन दिन के बच्चे को मुंबई के एक व्यक्ति को 1.78 लाख रुपए में कथित तौर पर बेच दिया. पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. इस संबंध में ठाणे के डोंबिवली शहर के मनपाड़ा पुलिस स्टेशन में 7 नवंबर को एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस मामले में पुलिस ने महिला, बच्चे को खरीदने वाले व्यक्ति और चार अन्य लोगों को हिरासत में लिया है. 

मनपाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि महिला बच्चे को जन्म देने के बाद परिवार की खराब आर्थिक स्थिति के कारण उसकी देखभाल करने की स्थिति में नहीं थी. इसके बाद वह बच्चे को बेचने के लिए कस्टमर की तलाश करने लगी. अधिकारी ने बताया कि महिला के इस काम में तीन महिलाओं ने मदद की .फिर उन्होंने मुलुंड में रहने वाले व्यक्ति को बच्चे को बेचने का सौदा किया. बच्चे की मां ने अन्य आरोपियों की मदद से कथित तौर पर बिना किसी लीगल फॉर्मेलिटी के 
उस व्यक्ति को ₹ 1.78 लाख में बेच दिया. 

यूपी : कासगंज में पुलिस हिरासत में युवक की मौत, पिता का आरोप- पुलिस ने लगा दी उसे फांसी

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने व्यक्ति के घर पर छापा मारा और बच्चा बरामद किया. इसके बाद बच्चे की मां, बच्चा खरीदने वाले व्यक्ति, तीन अन्य महिलाओं और एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता तथा किशोर न्याय अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow Hospital Fire: लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी आग, कई वार्डों में भरा धुंआ