पॉटी बदमाश: पुलिस से बचने के लिए पैंट में ही कर देता था शौच, पुलिस ने इस तरकीब से पकड़ा  

पुलिस के मुताबिक, आरोपी जब भी पुलिस के हत्‍थे चढ़ता था तो वह पैंट में ही पॉटी (शौच) कर देता था. उसके इस घिनौने प्लान का मकसद खुद को बेहद गंदा और बदबूदार बना लेना था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस के मुताबिक, आरोपी दीपक पर आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.
नई दिल्‍ली :

पुलिस से बचने के लिए बदमाश तरह-तरह की तरकीब लगाते हैं, लेकिन एक बदमाश पुलिस से बचने के लिए इस स्‍तर पर उतर आता था कि अब जो भी उसकी चालाकी के बारे में सुनता है उसकी हंसी छूट जाती है. दिल्‍ली के सदर बाजार थाना पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को पकड़ा है, जो पुलिस के हत्‍थे चढ़ते ही अपनी पैंट में ही पॉटी (शौच) कर देता था. हालांकि आरोपी की यह चालाकी इस बार दिल्‍ली पुलिस के सामने नहीं चली और पुलिस ने एक तरकीब लगाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

पुलिस के मुताबिक, आरोपी जब भी पुलिस के हत्‍थे चढ़ता था तो वह पैंट में ही पॉटी (शौच) कर देता था. उसके इस घिनौने प्लान का मकसद खुद को बेहद गंदा और बदबूदार बना लेना था, जिसके बाद पुलिस वाले खुद ही नाक बंद करके पीछे हट जाया करते थे और वह फरार हो जाता था. कई बार कोर्ट में भी आरोपी ने अपने इस शातिराना तरीके को आजमाया था. 

मामले के बारे में बताकर मुस्‍कुरा उठे पुलिस अधिकारी 

पुलिस ने बताया कि इस बदमाश का नाम दीपक है. नार्थ डीसीपी राजा बांठिया ने हंसते हुए इस बदमाश के वारदात करने के तरीके के बारे में बताया कि "दीपक नाम के कुख्यात बदमाश पर आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. यह बदमाश कई बार इसी तरीके से भाग चुका था. जैसे ही कोई पुलिसवाला उसे पकड़ता, वह तुरंत "गंदगी प्लान" एक्टिवेट कर देता. उसके बाद जो हालत होती, वह पुलिस ही जानती है."

Advertisement

नहले पे दहले की चाल, पुलिस ने इस ट्रिक से पकड़ा 

हालांकि इस बार पुलिस ने भी नहले पर दहले वाली चाल चली और चतुराई दिखाते हुए आरोपी दीपक को पकड़ लिया. पकड़े जाने पर जब उसने अपनी पुरानी हरकत दोहराई तो पुलिस वाले पहले से ही मास्क और ग्‍लव्‍स पहनकर तैयार थे. इस बार वह बदमाश ज्यादा देर तक अपनी बदबू का सहारा नहीं ले पाया और सलाखों के पीछे पहुंच गया. 

Advertisement

बड़ा चाकूबाज है दीपक, कई मामलों में रहा है शामिल

आरोपी ने गिरफ्तारी के बाद खुलासा किया है कि यह बहुत बड़ा चाकूबाज भी है. सदर बाजार इलाके में चाकूबाज़ी और मोबाइल चोरी के कई मामलों में शामिल था. यह सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई कि दीपक का 'चाकू प्रेम' इतना गहरा था कि वह इसे हमेशा अपने साथ रखता था, यह चाकू रखने को अपना 'लकी चार्म' मानता था.  हालांकि अब जेल में बंद यह ‘पॉटी बदमाश' सोच रहा होगा कि अगली बार पुलिस से बचने के लिए कौन-सी नई तकनीक अपनाएगा. 

Advertisement

थोक बाजारों में मिल रहे हैं गैर कानूनी साइज वाले चाकू 

दिल्ली के थोक बाजार में जहां हर तरह का सामान मिलता है, उत्पादों की बिक्री के साथ-साथ गैर कानूनी साइज के चाकुओं की बिक्री से इन बाजारों की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं. राजधानी दिल्ली में कुछ वर्षों में चाकूबाजी में मौत होने का ग्राफ बढ़ा है और इसके लिए आर्म्स एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाती है.

Advertisement

हाल ही में पुलिस ने कार्यवाही के दौरान तकबरीन 14 हजार से अधिक अवैध बटनदार चाकू जब्त किए थे और कई लोगों को चाकू के साथ गिरफ्तार भी किया था. यह चाकू दिखने में भले ही आकर्षक लगें, लेकिन यह बेहद खतरनाक साबित हो रहे हैं और अपराधियों के बीच इनकी मांग बढ़ रही है. 

Featured Video Of The Day
Heat Wave से बचाव के लिए Central Government की Advisory जारी | Weather Update | Summer
Topics mentioned in this article