चुनाव से पहले दिल्‍ली में पोस्‍टर वार, बीजेपी के 'AAPदा' का आप ने दिया करारा जवाब

दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच पोस्‍टर वार चल रही है. बीजेपी ने पोस्‍टर में अरविंद केजरीवाल को 'AAPदा' बताया, तो आम आदमी पार्टी ने अनोखे अंदाज में इसका जवाब दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
PM मोदी ने AAP को कहा था- आपदा
नई दिल्‍ली:

बीजेपी के 'AAPदा' वाले पोस्‍टर पर आम आदमी पार्टी ने एक अनोखे अंदाज में पलटवार किया है. दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच पोस्‍टर वार शुरू हो गई है. बीजेपी ने पिछले दिनों अपने सोशल मीडिया प्‍लेटफर्मों पर एक पोस्‍टर जारी किया, जिसमें अरविंद केजरीवाल को 'आपदा' बताया गया है. इसका जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी ने एक पोस्‍टर और वीडियो जारी किया है, जिसमें एक घोड़ी नजर आ रही है. घोड़ी को ऐसे सजाया गया है, जैसे इस पर कोई दुल्‍हा बैठेगा, लेकिन इस पर कोई बैठा नहीं है. 

PM मोदी ने AAP को कहा था- आपदा

दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान अगले कुछ दिनों में हो सकता है. लेकिन इससे पहले बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच चुनावी जंग शुरू हो गई है. इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. पीएम मोदी ने पिछले दिनों दिल्‍ली के अशोक विहार में चुनावी रैली कर बीजेपी के इलेक्‍शन कैंपेन की शुरुआत की. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली सरकार भ्रष्‍टाचार में लिप्‍त है. पार्टी के कई नेता जमानत पर जेल से बाहर आए हैं. आम आदमी पार्टी दिल्‍ली के लिए 'आपदा' है, जिसे खत्‍म करना होगा. 

बीजेपी के पोस्‍टर में अरविंद केजरीवाल पर हमला 

पीएम मोदी के आप को आपदा कहने के बाद बीजेपी के अन्‍य नेताओं ने भी इसी लाइन पर केजरीवाल पर हमला करना शुरू कर दिया. बीजेपी के सोशल मीडिया प्‍लेटफार्मों पर भी इसी तरह से आम आदमी पार्टी पर हमला किये जाने लगा. बीजेपी ने एक पोस्‍टर भी जारी किया, जिसमें लिखा है- 'AAPदा को नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे.'  पोस्‍टर में इंडिया गेट भी नजर आ रहा है. एक झाड़ू लिए हाथ भी नजर आ रहा है, जिस पर केसरिया अंगवस्‍त्र भी है. इस पर कमल का निशान भी नजर आ रहा है. पोस्‍टर में एक शख्‍स कूड़े के ढेर पर नजर आ रहा है और झाड़ू से उसे हटाने की कोशिश की जा रही है. 

AAP का पलटवार- बीजेपी का दूल्‍हा कहां है?

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को जवाब देते हुए एक पोस्‍टर जारी किया है, जिसमें कुछ लोग हाथों में झाड़ू लिये सफाई करते हुए नजर आ रहे हैं. इस पोस्‍टर में लिखा है- जुमलों पर झाड़ू चलायेंगे, फिर केजरीवाल लाएंगे. पोस्‍टर में 'संजीवनी योजना' और 'महिला सम्‍मान योजना' कार्ड भी नजर आ रहे हैं.

इसके अलावा AAP ने एक वीडियो भी पोस्‍ट किया है, जो बेहद मजेदार है. इस वीडिया में एक घोड़ी नजर आ रही है. इस घोड़ी को ऐसे सजाया गया है, जैसे ये किसी शादी में जाने के लिए तैयार है... और बैकग्राउंड से आवाज आ रही है- अरे, ये बिना दूल्‍हे का घोड़ा किसका है, बीजेपी का है क्‍या? अरे, बीजेपी वालों अपने दूल्‍हे का नाम तो बताओ जी. 

Advertisement

दिल्‍ली में विधानसभ चुनाव का पूरा महौल तैयार हो गया है. आम आदमी पार्टी ने अपने सभी 70 उम्‍मीदवार चुनावी मैदान में उतार दिये हैं. कांग्रेस ने भी 2 लिस्‍ट जारी कर 47 सीटों पर अपने उम्‍मीदवार घोषित कर दिये हैं. बीजेपी ने शुक्रवार को 29 उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान किया. इनमें नई दिल्‍ली और कालकाजी जैसी कई हॉट सीट भी हैं, जिनपर बीजेपी ने आप को कड़ी टक्‍कर देने की तैयारी कर ली है. नई दिल्‍ली से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने प्रवेश सिंह वर्मा को उतारा है. वहीं, कालकाजी सीट से मुख्‍यमंत्री आतिशी के खिलाफ बीजेपी ने 2 बार के सांसद रमेश विधूड़ी को चुनाव मैदान में उतारा है. बीजेपी की लिस्‍ट देखकर साफ पता चल रहा है कि इस बार आम आदमी पार्टी के लिए दिल्‍ली फतेह करना आसान नहीं होगा.   

ये भी पढ़ें :- बीजेपी ने खेला बड़ा दांव, नई दिल्‍ली, कालकाजी सीट पर दिग्‍गजों को उतार बढ़ाई AAP की टेंशन

Advertisement
Featured Video Of The Day
YouTuber Elvish Yadav: Underworld को Challenge करते नए Gangsters! | Shubhankar Mishra