पोर्न फिल्म स्कैन्डल : राज कुंद्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया

मुंबई पुलिस ने राज के लिए 7 दिन की पुलिस हिरासत मांगी थी, लेकिन इस आग्रह को अदालत ने स्‍वीकार नहीं किया.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins

Porn Films Scandal: पोर्न फिल्म मामले में अदालत ने राज कुंद्रा (Raj Kundra) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है.हालांकि मुंबई पुलिस ने राज के लिए 7 दिन की पुलिस हिरासत मांगी थी, लेकिन इस आग्रह को अदालत ने स्‍वीकार नहीं किया.इससे पहले अदालत ने राज कुंद्रा को 27 जुलाई तक पुलिस कस्‍टडी में भेजने का आदेश दिया था. इसके बाद मुंबई पुलिस की टीम राज कुंद्रा को लेकर उनके घर भी पहुंची थी और घर की तलाशी ली थी. मामले में राज की पत्‍नी और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस शिल्‍पा शेट्टी (Shilpa Shetty)  से भी पूछताछ की गई थी.

"हमारे पास सब कुछ, ये सब करने की क्या जरूरत थी", राज कुंद्रा को देखते ही बिफरीं शिल्पा शेट्टी

इस बीच, राज कुंद्रा के सिटी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के डेबिट अकाउंट सील किये गये हैं. कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट में 1 करोड़ 13 लाख रुपये जमा हैं. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस केस से जुड़े पीड़ितों से अपील की है कि वो सामने आएं. एक पीड़िता 26 जुलाई को क्राइम ब्रांच के सामने आई थी और उसने अपना बयान दिया है. राज को एप्पल कंपनी से 1.64 करोड़ रुपये मिलने की भी जानकारी मिली है जब‍कि गूगल से पेमेंट की जानकारी आनी बाकी है. 24 जुलाई को राज कुंद्रा के ऑफिस की तलाशी में 9 डिजीटल फ़ाइल्स मिली हैं, इनमें विदेशों से आये लेनदेन की भी डेटा हैं. इसके अलावा राज कुंद्रा के मोबाइल और घर से मिले Mac Book से Hotshots के रेवेन्यू और पेमेंट्स से जुड़े चैट्स मिले हैं.

Advertisement

Porn Scandal: अधूरा रह गया राज कुंद्रा का 'ख्वाब'...? NDTV को मिले ईमेल से हुआ खुलासा

गौरतलब है कि राज कुंद्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. उन पर अश्लील सामग्री के निर्माण और प्रसार का आरोप है. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फरवरी माह में प्रेस कॉन्फ्रेंस में अश्लील फिल्म बनाने और उसे ऐप्प पर अपलोड करने के बारे में खुलासा किया था. पुलिस ने इसी माह एक प्रेस कान्‍फ्रेंस में कहा था कि मामले में हमने जांच में पाया है कि राज कुंद्रा मुख्य साजिशकर्ता हैं. उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले हैं. राज कुंद्रा के पूर्व असिस्टेंट उमेश कामत ने कथित तौर पर उनका नाम लिया था. पुलिस ने कहा था कि राज कुंद्रा 'प्रमुख साजिशकर्ता' प्रतीत होता है उसके ऑफिस से अश्लील क्लिप और ईमेल सहित आपत्तिजनक सबूत पाए गए. पुलिस के मुताबिक, अश्लील सामग्री का निर्माण और संचालन राज कुंद्रा के मुंबई ऑफिस से किया गया था. कुंद्रा "हॉटशॉट्स" ऐप पर अश्लील सामग्री के निर्माण और स्ट्रीमिंग में भी शामिल थे. 

Advertisement

पॉर्न फ़िल्म रैकेट मामले में  राज कुंद्रा की मुसीबत आगे बढ़ने के आसार हैं.पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राज कुंद्रा के ही 4 कर्मचारी मामले के अहम गवाह बन गये हैं. इन चारों कर्मचारियों ने बयान दिया है कि मामला उजागर होने के बाद उन्‍हें वीडियो क्लिप डिलीट करने के लिए कहा गया था. इन चारों ने यह भी बताया है कि कंपनी में से ही पोर्न फिल्म अपलोड की जाती थी

Advertisement
Featured Video Of The Day
नागा साधुओं के वीरता की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी... | Rani Lakshmibai
Topics mentioned in this article