Porn films case: राज कुंद्रा के ख‍िलाफ अश्लील फिल्म बनाने और पब्ल‍िश करने का केस - मुंबई पुलिस

Porn films case: बॉलीवुड अभ‍िनेत्री श‍िल्पा शेट्टी के पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा, जिन्हें अश्लील फिल्मों के निर्माण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, उनके ख‍िलाफ अश्लील फिल्में बनाने और पब्ल‍िश करने का केस दर्ज किया गया है. मुंबई पुलिस ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मुंबई:

Porn films case: बॉलीवुड अभ‍िनेत्री श‍िल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra), जिन्हें अश्लील फिल्मों के निर्माण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, उनके ख‍िलाफ अश्लील फिल्में बनाने और पब्ल‍िश करने का केस दर्ज किया गया है. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर (क्राइम) मिलिंद भारंबे ने बयान जारी कर बताया कि राज कुंद्रा क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में हैं. फरवरी महीने में क्राइम ब्रांच ने अश्लील फिल्म बनाने और उसे ऐप्प पर अपलोड करने को लेकर खुलासा किया था. इस मामले में हमने जांच में पाया कि राज कुंद्रा मुख्य साजिशकर्ता हैं. उनके खिलाफ पर्याप्त इलेक्ट्रॉनिक सबूत मिले हैं.

Porn Films Case: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर ऐसे कसा पुलिस ने शिकंजा, साथी रेयान भी अरेस्ट

बता दें कि कुंद्रा को सोमवार रात अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस साल फरवरी महीने में मुंबई क्राइम ब्रांच में अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के जरिए उन्हें पब्लिश करने का मामला दर्ज किया गया था. कुंद्रा ने इस मामले में शामिल होने का खंडन करते हुए अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया था.

Advertisement

Porn Films Case: पोर्न फिल्में बनाने के आरोप में बॉलीवुड अभ‍िनेत्री श‍िल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा गिरफ्तार

मंगलवार को ही राज कुंद्रा (Raj Kundra) को कोर्ट ने 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. कोर्ट में पुलिस ने कहा कि राज अपने हॉटशॉट ऐप के जरिए अश्लील वीडियो डील कर रहे थे. जब गहना वशिष्ठ को अरेस्ट किया गया तो उन्होंने उमेश कामत का नाम लिया. उमेश राज कुंद्रा के पूर्व पीए हैं. उमेश कामत ने पुलिस को राज कुंद्रा के इस रैकेट में शामिल होने के बारे में बताया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक - राज कुंद्रा ही अश्लील फिल्मों के रैकेट के मुख्य साजिशकर्ता थे. इसके लिए यूके में कंपनी बनाई गई. उसका ऐप बनाया गया. मुंबई में भी इससे जुड़ी शूटिंग की जाती थीं. शॉर्ट अश्लील फिल्मों को वी ट्रांसफर के जरिए यूके की कंपनी के सर्वर पर अपलोड किया जाता था. आरोप है कि इस रैकेट के लिए राज कुंद्रा ने फाइनेंस की व्यवस्था की थी.

Advertisement

अश्लील फिल्म मामले में फंसे शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, जानें क्या है पूरा मामला

Advertisement
Featured Video Of The Day
America में Donald Trump के President बनते ही International Media में अब छाए रहेंगे ये बड़े चेहरे
Topics mentioned in this article