VIDEO: मुंबई की सड़कों पर अंतरिक्ष यात्री! नहीं समझे तो खबर पढ़ लें

मुंबई में एमएनएस ने बीएमसी वार्ड ऑफिस जाकर हंगामा किया और बीएमसी से 24 घंटे में गड्ढे भरने के आश्वासन के बाद आंदोलन खत्म किया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
VIDEO: मुंबई की सड़कों पर अंतरिक्ष यात्री! नहीं समझे तो खबर पढ़ लें
मुंबई की सड़कों की खराब हालत पर विरोध जताने के लिए मनसे कार्यकर्ताओं ने अंतरिक्ष यात्री के ड्रेसअप में किया प्रदर्शन

मुंबई में शहर की सड़कों पर बने गड्ढों पर बीएमसी प्रशासन का ध्यान दिलाने के लिए घाटकोपर में MNS ने एक अनोखा आंदोलन किया. इसके लिए अंतरिक्ष की पोशाक में तीन व्यक्तियों को सड़क पर उतारा गया. साथ में एक अंतरिक्ष यान भी बनाया गया था.

अंतरिक्ष यात्रियों की पोशाक पहने व्यक्तियों ने सड़क पर बने गड्ढों को दिखाया तो MNS कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए, हालांकि एमएनएस की स्थानीय नेता रिता गुप्ता के नेतृत्व में जैसे आंदोलन शुरू हुआ. बीएमसी कर्मी उस जगह पर पहुंचे और गड्ढे भरने लगे. एमएनएस ने बीएमसी वार्ड ऑफिस जाकर हंगामा किया और बीएमसी से 24 घंटे में गड्ढे भरने के आश्वासन के बाद आंदोलन खत्म किया.

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Match: Sahibzada Farhan के Celebration पर मचा बवाल, PCB लेगा Action? | Syed Suhail
Topics mentioned in this article