मनमोहन सिंह महान नेता थे, अंतिम यात्रा पर कांग्रेस ने की राजनीति : असम CM सरमा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा पर कांग्रेस ने जो राजनीति की है, वह उनकी बहुत खराब मानसिकता को दर्शाती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हरिद्वार (उत्तराखंड):

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक महान नेता बताया है. साथ ही कांग्रेस पर उनके निधन और उनकी अंतिम यात्रा का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया और पार्टी की आलोचना की है. असम के सीएम रविवार को हरिद्वार के नारायणी शिला मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे. 

सरमा ने संवाददताओं से कहा, "मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि डॉ. मनमोहन सिंह एक महान नेता थे, उन्होंने हमारे देश की बहुत सेवा की. अंतिम यात्रा पर कांग्रेस ने जो राजनीति की है, वह उनकी बहुत खराब मानसिकता को दर्शाती है... उसी कांग्रेस पार्टी ने प्रणब मुखर्जी जी का अपमान किया. जब मनमोहन सिंह जी प्रधानमंत्री थे तो राहुल गांधी ने उनका अपमान किया और यह सार्वजनिक डोमेन में है." 

उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं है...कांग्रेस ने इसमें भी राजनीति शुरू कर दी है..."

स्‍मारक के लिए जगह आवंटित करेगा केंद्र

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कैबिनेट बैठक के बाद कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार को सूचित किया था कि सरकार स्मारक के लिए जगह आवंटित करेगी. गृह मंत्रालय ने कहा था कि ट्रस्ट का गठन किया जाना है और स्थान आवंटित किया जाना है, इस बीच मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार और अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा सकती हैं. 

शनिवार को उत्तरी दिल्ली के निगम बोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार किया गया. 

खरगे ने पीएम मोदी को लिखा था पत्र

कांग्रेस की मांग थी कि अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर किया जाए, जहां स्मारक बनाया जा सके. केंद्र ने कहा कि स्मारक के लिए अगले कुछ दिनों में जमीन चिह्नित कर ली जाएगी. 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सुझाव दिया था कि सिंह की विरासत का सम्मान करने के लिए उनके स्मारक के लिए उपयुक्त स्थान पर अंतिम संस्कार किया जाए. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में गुरुवार रात दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था. 

Featured Video Of The Day
Atul Subhash Case में पत्‍नी और ससुराल वालों को मिली जमानत
Topics mentioned in this article