मशहूर चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने नई दिल्ली में मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद अटकलों का दौर शुरू हो गया है.समझा जाता है कि पंजाब कांग्रेस में कलह के मुद्दे पर यह भेंट हंई है. पिछले कुछ सप्ताहों में सिलसिलेवार राजनीतिक मुलाकातें करने वाले प्रशांत किशोर बैठक के लिए राहुल के घर पहुंचे.
Punjab : नवजोत सिंह सिद्धू ने AAP की नीतियों को सराहा, ट्वीट कर नए सियासी संकेत दिए
समझा जाता है कि यह बैठक पंजाब में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले पंजाब कांग्रेस के दो प्रमुख नेताओं-सीएम अमरिंदर सिंह और कांग्रेस में ही रहते हुए उनके प्रबल आलोचक नवजोत सिंह सिद्धू के बीच शांति कायम करने के प्रयासों की पृष्ठभूमि में हुई. राहुल गांधी और प्रशांत किशोर ने पिछली बार वर्ष 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान साथ 'काम' किया था, हालांकि इन चुनावों में कांग्रेस पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था.पंजाब कांग्रेस में चल रही इस कलह के बीच बीजेपी से कांग्रेस में आए नवजोत सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मिल चुके हैं. इसके बाद पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने भी राहुल गांधी से मुलाकात की थी.
पंजाब कांग्रेस में सुलह यानि झगड़ा जारी रहेगा
कुछ सप्ताह पहले मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली थी. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी नेतृत्व अमरिंदर सिंह के चेहरे के साथ पंजाब के विधानसभा चुनाव में उतरने का पक्षधर है, हालांकि साथ ही वह सिद्धू को भी साथ लेकर चलना चाहता है. सूत्रों की मानें तो सिद्धू अब भी सरकार में नेतृत्व परिवर्तन पर जोर दे रहे हैं, लेकिन पार्टी की ओर से उन्हें संगठन में ‘सम्मानजनक स्थान' की पेशकश के साथ मनाने का प्रयास किया जा रहा है.