पिछली सरकारों की राजनीति से प्रदेश के युवाओं के सामने पहचान का संकट पैदा हो गया था: CM योगी

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का हर नागरिक अपने आपको सुरक्षित महसूस करता है. लोककल्याण की योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के हर पात्र व्यक्ति को मिल रही है. विकास की बड़ी योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं.’’

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

बरेली (उप्र): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों की ‘परिवारवाद, जातिवाद और विभाजन' की राजनीति की वजह से प्रदेश के युवाओं के सामने पहचान का संकट पैदा हो गया था.
उन्होंने राज्य को देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर भी जोर दिया.

योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘पिछली सरकारों के दौरान परिवारवाद, जातिवाद और विभाजन की राजनीति के कारण पैदा हुआ पहचान संकट समाप्त हो गया है. आज, यदि आप देश के किसी भी राज्य में जाएं और बताएं कि आप उत्तर प्रदेश से हैं, तो आप लोगों के चेहरे पर खुशी देखेंगे.''

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा' के तहत बरेली क्लब यात्रा मैदान में 3,405 करोड़ रुपये की 170 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं के पात्र लोगों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘आज उत्तर प्रदेश देश के सबसे प्रोग्रेसिव स्टेट (प्रगतिशील राज्य) के रूप में स्थापित हो रहा है. हमें उत्तर प्रदेश को देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने के लिए मिलकर कार्य करना होगा.'' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित बनाने का संकल्प लोगों के सामने रखा है.

Advertisement

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का हर नागरिक अपने आपको सुरक्षित महसूस करता है. लोककल्याण की योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के हर पात्र व्यक्ति को मिल रही है. विकास की बड़ी योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं.''

Advertisement

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज नये भारत का अनुसरण पूरी दुनिया कर रही है; यह भारत की 140 करोड़ की आबादी के लिए गौरव और सम्मान की बात है. उन्होंने कहा, ‘‘पहले की सरकारों में लोग अयोध्या का नाम लेने से झिझकते थे, लेकिन आज स्थिति बदल चुकी है.''

Advertisement

योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘ 500 साल की तपस्या और संघर्ष समाप्त हो चुका है. आज पूरी दुनिया अयोध्या आना चाहती है. अब अयोध्या में सड़क, हवाई और रेल संपर्क बेहतर हुआ है.''

उन्होंने कहा कि अब ‘नये भारत' के ‘नये उत्तर प्रदेश' में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के भक्तों को त्रेतायुगीन अयोध्या के दर्शन होंगे. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में महीनों तक कर्फ्यू लगता था लेकिन अब परिस्थितियां बदल गई हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ हमने कर्फ्यू को कांवड़ यात्रा में बदल दिया है. अब कर्फ्यू लगाने वालों के घरों में कर्फ्यू लग जाता है. यही नया उत्तर प्रदेश है, जहां पिछले साढ़े छह-सात वर्षों में कोई दंगा-फसाद नहीं हुआ.''

उन्होंने कहा, ‘‘पहले रोजगार के नाम पर एक परिवार पूरे प्रदेश में जाकर नौजवानों से वसूली करता था जबकि हमारी सरकार ने पिछले छह वर्ष में छह लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दी है.'' मुख्यमंत्री ने दावा किया कि पहले की सरकार बहन-बेटियों के लिए खतरा बनने वाले शरारती तत्वों को प्रश्रय देती थी जबकि आज उन शरारती तत्वों के लिए उत्तर प्रदेश की पुलिस खतरा बनी हुई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Covid 19: फिर लौट आया Coronavirus, कई देशों में मच गया हड़कंप, भारत में कितना असर? | NDTV India
Topics mentioned in this article