चुनाव है तो... PM मोदी के दौरे से पहले गरमाई बिहार की राजनीति, जानें कब आ रहे हैं और क्या है पूरा शेड्यूल

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से पहले राजनीति तेज हो गई है. पीएम मोदी के बिहार दौरे पर तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर ने तंज कसा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पीएम मोदी.

PM Modi Bihar Visit: रविवार को राज्यों के मैराथन दौरे पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब बिहार जाने वाले हैं. लेकिन पीएम मोदी के बिहार दौरे पर पहुंचने से पहले प्रदेश की राजनीति तेज हो गई है. विपक्षी दलों के नेताओं ने पीएम मोदी के बिहार दौरे पर तंज कसा है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ-साथ जनसुराज के प्रशांत किशोर ने भी पीएम मोदी के दौरे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. दूसरी ओर पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर सभी आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.  

एमपी से हुई पीएम मोदी के राज्यों के मैराथन दौरे की शुरुआत

शनिवार को पीएम मोदी ने राज्यों के मैराथन दौरे की शुरुआत मध्य प्रदेश से की. पीएम मोदी शनिवार को एमपी के छत्तरपुर पहुंचे. जहां उन्होंने बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया. अब पीएम मोदी भोपाल जाएंगे. जहां सोमवार सुबह वो एमपी इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे. एमपी इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी बिहार के लिए रवाना होंगे.

सोमवार को भागलपुर से किसान योजना की किस्त जारी करेंगे पीएम मोदी

सोमवार 24 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी बिहार के भागलपुर जाएंगे, जहां दोपहर करीब 2:15 बजे वह पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे. इस योजना के तहत देशभर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 21,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का प्रत्यक्ष वित्तीय लाभ मिलेगा. 

Advertisement
प्रधानमंत्री किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य दिलाने और उन्हें संगठित करने के लिए 10,000 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के गठन के लक्ष्य को पूरा करने की घोषणा भी करेंगे.

बरौनी में दुग्ध उत्पाद संयंत्र का होगा उद्घाटन 

इसके अलावा, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत निर्मित स्वदेशी नस्लों के लिए उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन करेंगे, जिसका उद्देश्य आधुनिक प्रजनन तकनीकों को बढ़ावा देना और स्वदेशी नस्लों के संरक्षण को सुनिश्चित करना है. इसके साथ ही, बरौनी में एक दुग्ध उत्पाद संयंत्र का उद्घाटन किया जाएगा, जिससे 3 लाख से अधिक दुग्ध उत्पादकों को संगठित बाजार उपलब्ध होगा.

Advertisement

526 करोड़ की लागत से बने ब्रिज का होगा उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी बिहार में बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. वह 526 करोड़ रुपये की लागत से बने वारिसलीगंज-नवादा-तिलैया रेलखंड के दोहरीकरण और इस्माइलपुर-रफीगंज रोड ओवर ब्रिज को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

Advertisement

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के बिहार दौरे पर कसा तंज

इधर पीएम मोदी के बिहार दौरे पर तेजस्वी यादव ने कहा, "चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी आ रहे हैं. उनके मंत्री भी आएंगे. वो कोई बिहार की ग़रीबी या बेरोजगारी ख़त्म करने के लिए नहीं बल्कि चुनाव के मद्देनज़र आ रहे हैं. वो 11 साल में पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा नहीं दे पाए."

Advertisement

प्रशांत किशोर बोले- ... अब उनको बिहार की चिंता होगी

तेजस्वी के अलावा PM मोदी के बिहार दौरे से प्रशांत किशोर ने कहा, बिहार में चुनाव है इसलिए अब प्रधानमंत्री को बिहार ही दिखेगा, अब अचानक उनको बिहार की चिंता होगी. CM नीतीश के बेटे निशांत के राजनीति में आने पर PK बोले - जो व्यक्ति राजनीति में नहीं हैं, उस पर टिप्पणी करना उचित नहीं.

यह भी पढ़ें - अगले 3 सालों में देश के हर जिले में खोले जाएंगे कैंसर डे केयर सेंटर: बागेश्‍वर धाम में बोले PM मोदी

Featured Video Of The Day
India Population | World Population Day: भारत अब एक 'हाउसफुल' देश बन चुका? | Shubhankar Mishra