झूठा मुकदमा करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त, फरीदाबाद में 141 आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई

झूठी शिकायतों की वजह से निर्दोष व्यक्ति को बहुत सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है और उसे कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
फरीदाबाद पुलिस (फाइल फोटो)
फरीदाबाद:

झूठी शिकायत देकर पुलिस को गुमराह करने वालों के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. साल 2022 में फरवरी से अगस्त तक 7 महीनों में झूठी शिकायत देने वाले 141 आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है. जुलाई महीने में 17 तो वहीं अगस्त महीने में 19 आरोपियों के खिलाफ ये कानूनी कार्रवाई की गई है.

डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा द्वारा झूठी शिकायत देकर पुलिस को गुमराह करने और पुलिस तथा अदालत का कीमती समय बर्बाद करने के मामले में झूठी शिकायत देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस द्वारा बीते 7 महीनों में झूठी शिकायत देने वाले 141 आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 182 के तहत कर्रवाई की जा चुकी है.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त द्वारा झूठी शिकायत देकर किसी निर्दोष को सजा दिलाने वाले तथा पुलिस तथा अदालत का वक्त बर्बाद करने वालों के खिलाफ कानून के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. झूठी शिकायत देने की वजह से पुलिस निर्दोष व्यक्ति के खिलाफ जांच करती है और काफी लंबी जांच के बाद सामने आता है कि दी गई शिकायत झूठी है और जिस व्यक्ति पर आरोप लगाया गया है वह निर्दोष है.

Advertisement

इस प्रकार की झूठी शिकायतों की वजह से निर्दोष व्यक्ति को बहुत सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है और उसे कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ते हैं. किसी निर्दोष व्यक्ति को इसकी वजह से हानि न पहुंचे तथा समय की बर्बादी न हो, इसीलिए झूठी शिकायत देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

नवीनतम आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2022 में फरवरी से अगस्त तक 7 महीनों में झूठी शिकायत देने वालों के खिलाफ 141 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं, जिसमें फरवरी के 15, मार्च के 25, अप्रैल के 19, मई के 25, जून के 21, जुलाई के 17 तथा अगस्त के 19 मुकदमे शामिल हैं. पुलिस आयुक्त ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति अपने फायदे के लिए इस तरह की हरकत ना करे अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: डिजिटल सिक्‍योरिटी में मुंबई हमले के आरोपी से पूछे जा रहे ये सवाल